

पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। ईशिता मलिक, जो मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET की तैयारी कर रही थी, की उसके ही घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात दोपहर करीब 2:30 बजे हुई, जब वह घर में अकेली थी। आरोप है कि उसका पूर्व मित्र देबराज सिंह (23 वर्ष) घर में घुसा और गोली मारकर फरार हो गया।
छात्रा को घर में घुसकर मारी गोली
West Bengal: पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। ईशिता मलिक, जो मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET की तैयारी कर रही थी, की उसके ही घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात दोपहर करीब 2:30 बजे हुई, जब वह घर में अकेली थी। आरोप है कि उसका पूर्व मित्र देबराज सिंह (23 वर्ष) घर में घुसा और गोली मारकर फरार हो गया।
पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार, ईशिता और देबराज के बीच 2023 में दोस्ती शुरू हुई थी, लेकिन हाल के महीनों में यह रिश्ता टूट गया था। ईशिता ने उससे बातचीत बंद कर दी थी। पुलिस को शक है कि यह निजी रंजिश का मामला हो सकता है। पुलिस का मानना है कि आरोपी ने नजदीक से गोली चलाई, जिससे ईशिता की मौके पर ही मौत हो गई।
ईशिता मलिक ने 2023 में विक्टोरिया कॉलेज में दाखिला लिया था, लेकिन मेडिकल की तैयारी के लिए उसने कॉलेज की पढ़ाई स्थगित कर दी थी। वह NEET की तैयारी में जुटी थी और जल्द ही मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने वाली थी। एक होनहार छात्रा की इस तरह मौत से इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।
घटना के बाद कृष्णानगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे गोली के घावों की संख्या और अन्य फोरेंसिक साक्ष्य सामने आ सकेंगे। पुलिस ने आरोपी देबराज सिंह की तलाश तेज कर दी है और कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
Nikki Murder Case: एक्शन में आया महिला आयोग, अध्यक्ष ने परिवार को लेकर कही ये बात
घटना के बाद राजनीतिक हलकों से भी प्रतिक्रिया आई है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) के महासचिव कुणाल घोष ने कहा, "यह एक दुखद सामाजिक अपराध है, इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस को इस मामले में सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए।" घटना के बाद क्षेत्र में गहरा रोष है और लोग आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट में दो नए जजों की सिफारिश, जस्टिस आलोक अराधे और जस्टिस विपुल पंचोली के नाम शामिल