Live Now

Parliament Session LIVE: शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन, विपक्ष और सरकार के बीच लंबित बिलों और प्रस्तावों पर बहस जारी

संसद का शीतकालीन सत्र आज अपने अंतिम दिन पर है। लोकसभा और राज्यसभा में कई अहम बिलों और विधायी प्रस्तावों पर चर्चा होगी। कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और बजट से जुड़े मुद्दों पर सरकार और विपक्ष की बहस जारी रहेगी।

Updated : 19 December 2025, 9:36 AM IST
google-preferred

    LIVE NEWS & UPDATES

    • 19 Dec 2025 11:50 AM (IST)

      शीतकालीन सत्र के बाद फ्लोर लीडर्स की चाय बैठक

      शीतकालीन सत्र के समापन के बाद संसद में फ्लोर लीडर्स की अनौपचारिक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी मौजूद रहे। बैठक का उद्देश्य सदन की आगामी कार्यसूची और सहयोगी मुद्दों पर बातचीत करना था।

    • 19 Dec 2025 11:33 AM (IST)

      राज्यसभा की कार्यवाही भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, संसद में तनाव चरम पर

      आज संसद के शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन है और दोनों सदनों में तनाव देखने को मिला। लोकसभा के बाद अब राज्यसभा की कार्यवाही भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्ष ने विधेयकों और सरकार की नीतियों के खिलाफ जोरदार हंगामा किया।

    • 19 Dec 2025 11:09 AM (IST)

      लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

      लोकसभा की कार्यवाही को आज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। स्थगन का कारण तकनीकी और प्रशासनिक बताया गया है। सांसदों और अधिकारियों ने फिलहाल आगे की बैठकों के लिए तैयारी शुरू कर दी है। स्थगित कार्यवाही के दौरान सभी प्रस्तावों और विधायी चर्चाओं को बाद में आगे बढ़ाया जाएगा।

    • 19 Dec 2025 10:56 AM (IST)

      'मनरेगा को मत मारो' के नारों के बीच संसद परिसर में हंगामा

      संसद के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन विपक्षी दलों के सांसदों ने मनरेगा का नाम बदलने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। सांसदों ने संसद परिसर में ‘मनरेगा को मत मारो’ के नारे लगाकर केंद्र सरकार की नीति पर आपत्ति जताई। विरोध के दौरान सदन में हंगामा देखने को मिला। विपक्ष ने योजना के महत्व और गरीबों पर इसके प्रभाव पर चिंता व्यक्त की।

    • 19 Dec 2025 10:18 AM (IST)

      राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

      राज्यसभा की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। सांसदों और अधिकारियों ने फिलहाल अगली बैठक के लिए तैयारी शुरू कर दी है। स्थगित कार्यवाही के दौरान सभी प्रस्तावों और विधायी चर्चाओं को बाद में आगे बढ़ाया जाएगा।

    • 19 Dec 2025 10:16 AM (IST)

      VB G RAM G बिल 2025: लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी मंजूरी

      VB G RAM G बिल 2025 अब दोनों सदनों से पारित हो चुका है। पहले यह बिल लोकसभा में पास हुआ था और अब राज्यसभा से भी मंजूरी मिल गई है। इस बिल के पारित होने के बाद कानून बनने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। सरकार का कहना है कि यह बिल लागू होने के बाद संबंधित क्षेत्रों में महत्वपूर्ण बदलाव लाएगा।

New Delhi: संसद का शीतकालीन सत्र आज अपने अंतिम दिन पर है। लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों में कई महत्वपूर्ण विधायी प्रस्तावों और चर्चा को समय दिया गया है। सत्र के अंतिम दिन सांसदों द्वारा चालू विधेयकों पर चर्चा, सवाल-जवाब सत्र और कई जरूरी मांगों पर निर्णय होने की संभावना है।

लोकसभा में कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े विधेयकों पर चर्चा हो सकती है, वहीं राज्यसभा में बजट प्रावधान और सामाजिक कल्याण योजनाओं से संबंधित मुद्दों पर बहस जारी रहेगी। सरकार ने कई बिलों को पारित कराने की तैयारी की है।

सत्र के दौरान विपक्ष ने कई विषयों पर सरकार से जवाब मांगा, जिनमें महंगाई, रोजगार और सुरक्षा प्रमुख रहे। आज का दिन इसलिए अहम माना जा रहा है क्योंकि इससे कई लंबित विधायी कार्य पूर्ण होने की संभावना है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पल-पल का अपडेट।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 19 December 2025, 9:36 AM IST