Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में आतंकी हमले में मारे जाने वाले मृतकों की सूची

कश्मीर पहलगाम में आतंकवादी हमले से मचा हड़कंप। इस हमले की वजह से 28 लोगों की मौत हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Manoj Tibrewal Aakash
Updated : 23 April 2025, 11:59 AM IST
google-preferred

कश्मीर: पहलगाम में लश्कर- ए- तैयबा के हिट स्क्वॅाड द रजिस्टेंस फ्रंट के आतंकवादियों ने मंगलवार को पहलगाम में 28 पर्यटकों को मार डाला। इस आतंकी हमले में कई घायल भी हुए। जिससे कशमीर में ही नही बल्कि पूरे देश में खौफ का माहौल है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,एक नवविवाहिता अपने पति को बचाने की गुहार लगाती रही, जबकि आतंकियों ने निर्दयता से उसकी ओर देखकर कहा कि "ये मुस्लिम नहीं लग रहे, इन्हें गोली मार दो।"

आतंकी हमले का विवरण

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बैसरन, जो पहलगाम से पांच किलोमीटर दूर स्थित है। सामान्य दिनों की तरह पर्यटकों से भरा हुआ था। दोपहर लगभग 2:30 बजे चार से पांच आतंकवादी निकटवर्ती जंगल से बाहर आए और अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान कई पर्यटक उनकी गोलीबारी का शिकार बन गए।

एक नवविवाहिता की दास्तान: "मेरे पति को बचा लो

एक नवविवाही युवक की पत्नी अपने पति को खून से सने देखकर दहशत में आ गई। उसने जब आसपास के स्थानीय लोगों को मदद के लिए आते देखा तो उम्मीद के साथ उनके पास दौड़ी और कहा, "मेरे पति को बचा लो।" उसने बताया कि वह अपने पति के साथ भेल खा रही थी, तभी आतंकवादी आए और उसके पति को गोली मार दी।

आतंकवादी हमले में कई लोगों की जान गई

सुशील आलीराजपुर स्थित एलआईसी की सैटेलाइट शाका में कार्यस्त थे। एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने सुशील के मौत की जानकारी दी। जेनिफर-और आकांक्षा को अस्पताल में भर्ती कराया गया।कर्नाटक के मंजुनाथ अपनी पत्नी के साथ कशमीर घूमने आए थे।तभी इस हमले के दौरान आतंकियों ने उन्हे मार डाला।पहलगाम में हुए आतंकी हमले में हरियाणा के रहने वाला लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की हत्या कर दी गई।

इस आतंकी हमले के दौरान आतंकवादियों ने कानपुर के शुभम द्विवेदी ,बिहार के रहने वाले मनीष रंजन,रायपूर के स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया, इंदोर के सुशील नथानियल,एक स्थानीय निवासी सैयद हुसैन शाह ,बिहार के मनीष रंजन,नेपाल के सुनदीप नेवपाने, कर्नाटक के शिवम मोग्गा,महाराष्ट्र के अतुल श्रीकांत मोने, गुजरात के हिम्मत भाई,महाराष्ट्र के दिलीप जयाराम देशाले,UAE के उधवानी प्रदीप कुमार को गोलियों से मार डाला। इस आतंकी हमले में मृतक हरियाणा,यूपी ,एमपी,बिहार, गुजरात,छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के शामिल है। इस हमले में आतेकवादियों ने ज्यादातर पुरुषों को टार्गेट किया।

आस पास के लोगों की प्रतिक्रिया

गुल्जार अहमद जो कि एक स्थानीय निवासी है। वो इस आतंकवादी हमले का विवरण देते है। घटनास्थल के निकट अपनी गाड़ी के पास खड़ा था। तभी उसने गोली चलने की आवाज सुनी। साथ ही पर्यटक उनके पास थे। जिन्हे सुरक्षित होटल पहुँचाने की कोशिश की।

भारतीय सेना ने 2 आतंकवादियों को ढ़ेर किया

भारतीय सेना ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की एक नई कोशिश को सफलतापूर्वक विफल कर दिया। जिसमें दो आतंकवादी मारे गए।

Location :