Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाक, जानिए आतंक के खिलाफ भारत की अगली रणनीति

पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। डाइमामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिए इस ऑपरेशन की हर छोटी बड़ी बात

Post Published By: Sona Saini
Updated : 8 May 2025, 5:01 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: आतंक के खिलाफ कार्रवाई में भारत जुट गया है और अब भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान बौखला गया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये कहा जा रहा है कि भारत अभी यहीं नहीं रुकने वाला बल्कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए अभी पाकिस्तान को सिर्फ ट्रेलर दिखाया है, जबकि पूरी पिक्चर दिखाना अभी बाकी है। ऐसे में आइये जानते हैं कि कैसे ऑपरेशन सिंदूर से बौखालाया पाकिस्तान

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने 6-7 मई की रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी।

क्या है ऑपरेशन सिंदूर की इनसाइड स्टोरी

भारतीय वायुसेना, सेना और नौसेना ने मिलकर यह संयुक्त ऑपरेशन को अंजाम दिया। इसमें बताया गया कि मंगलवार रात 1:04 बजे से 1:11 बजे के बीच 7 मिनट में 9 टारगेट तबाह किए गए। हालांकि ऑपरेशन पूरा होने में कुल 25 मिनट का समय लगा। जिन 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया, उनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय शामिल है। इन हमलों में मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य मारे गए हैं।

सरकार और सेना की प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर ऑपरेशन की जानकारी दी। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि यह कार्रवाई आतंकवाद के बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के लिए की गई है।

राजनीतिक और सामाजिक प्रतिक्रिया

ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय सशस्त्र बलों के शौर्य की सराहना की है।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा "Proud of our Armed Forces. Jai Hind"

अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने 'एक्स' पर संस्कृत में लिखा
"पराक्रमो विजयते! इसका अर्थ है "पराक्रम की विजय होती है"।

ऑपरेशन सिंदूर की रणनीति रही गोपनीय और सटीक

सैन्य सूत्रों के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर को बिल्कुल सटीक और टारगेटेड अंदाज़ में अंजाम दिया गया। सभी 9 आतंकी ठिकानों को नुकसान पहुंचाने के बाद सेना सुरक्षित रूप से वापस लौट आई। अभियान को पूरी तरह गोपनीय और तेज़ गति से अंजाम दिया गया, जिससे दुश्मन को प्रतिक्रिया देने का मौका ही नहीं मिला।

आगे का क्या है प्लान

सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक की, जिसमें सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए। यह बैठक राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित हाल के घटनाक्रमों के मद्देनजर राष्ट्रीय तैयारियों और अंतर-मंत्रालयी समन्वय की समीक्षा के लिए बुलाई गई थी।

इस ऑपरेशन के बाद भारत ने स्पष्ट संदेश दिया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ किसी भी हद तक जा सकता है। सरकार और सेना की इस कार्रवाई को देशभर में समर्थन मिल रहा है।

दुश्मन देश ने की 15 जगहों पर हमले की कोशिशें

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में भारत में 15 जगहों पर हमले की कोशिशें की लेकिन सेना ने पाकिस्तान की इस करतूत को तत्काल भांप लिया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हमले की सभी कोशिशों को नाकाम कर दिया।
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने अंवतीपोरा, चंडीगढ़, कपूरथला, फलोदी, पठानकोट, अमृतसर समेत 15 जगहों पर हमले की कोशिश की थी।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 8 May 2025, 5:01 PM IST