SSC परीक्षा में हुई लापरवाही से छात्रों का भविष्य खतरे में, Eduquity पर गंभीर आरोप; अब क्या करेगी सरकार?
एडुक्विटी पहले से ही बड़े घोटाले से जुड़ी हुई है, जिसमें रिश्वतखोरी, प्रतिरूपण और फर्जी उम्मीदवारों के परीक्षा में बैठने के गंभीर आरोप सामने आए थे। इसके बावजूद, SSC ने एडुक्विटी को संयुक्त स्नातक स्तर (सीजीएल) जैसी प्रमुख परीक्षा आयोजित करने की ज़िम्मेदारी दी है, जिसमें 30 लाख से ज़्यादा उम्मीदवार शामिल होते हैं।