MP Lahar Singh Siroya ने उपराष्ट्रपति Jagdeep Dhankhar के सम्मान में बेंगलुरु में किया हाई टी का आयोजन

हाई टी में उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, कई कैबिनेट मंत्री, विपक्ष के दोनों नेता, विधायक, विभिन्न धार्मिक नेता और प्रमुख रियल एस्टेट उद्यमी शामिल हुए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Sona Saini
Updated : 8 June 2025, 12:51 PM IST
google-preferred

बेंगलुरु: सांसद लहर सिंह सिरोया (MP Lahar Singh Siroya) ने आज बेंगलुरु (Bengaluru) में माननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice-President Jagdeep Dhankhar) के सम्मान में एक भव्य हाई टी का आयोजन किया, जो सिलिकॉन सिटी के दौरे पर हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्नाटक के माननीय राज्यपाल थावर चंद गहलोत और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने की।

लहर सिंह सिरोया द्वारा स्वागत

सांसद लहर सिंह सिरोया ने उपराष्ट्रपति का बेंगलुरु में स्वागत करते हुए कहा कि हम बेंगलुरु में उपराष्ट्रपति के शुभागमन को मनाना चाहते थे और इसलिए उनके सम्मान में यह हाई टी आयोजित की गई।

सांसद लहर सिंह सिरोया द्वारा स्वागत संबोधन

सांसद लहर सिंह सिरोया द्वारा स्वागत संबोधन

सिरोया ने कहा, "मुझे यह स्वीकार करने में कोई आपत्ति नहीं है कि जब से मैंने उन्हें करीब से देखा है और राज्यसभा में उनसे बातचीत की है, तब से मेरे मन में उनके लिए एक विशेष आत्मीयता और सम्मान विकसित हुआ है। उपराष्ट्रपति एक सच्चे लोकतंत्रवादी हैं, जो राज्यसभा के अंदर और बाहर चर्चा के साथ-साथ कठोर आलोचना को भी बुरा नहीं मानते।"

उपराष्ट्रपति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सिरोया ने कहा, "धनखड़ जी का व्यक्तिगत रूप से स्वागत करने का अवसर पाना मेरे जीवन के दुर्लभ सम्मानों में से एक है। निमंत्रण स्वीकार करने और हमें उनका सम्मान करने की अनुमति देने के लिए मैं उपराष्ट्रपति का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।"

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जीवंत लोकतंत्र के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि सत्ताधारी और विपक्षी दोनों दलों की महत्वपूर्ण भूमिका है।

उपराष्ट्रपति ने कहा, "बेंगलुरु एक ऐसा स्थान है जहाँ प्रौद्योगिकी फलती-फूलती है - राष्ट्रीय शक्ति का समाधान यहीं है।"

जगदीप धनखड़ ने समाज और राजनीति में विभिन्न हितधारकों के बीच संवाद को बढ़ावा देने और संबंधों को मजबूत करने के लिए लहर सिंह सिरोया की निरंतर प्रतिबद्धता को स्वीकार किया।

पहलगाम नरसंहार के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए, उपराष्ट्रपति ने कहा, “आज की दुनिया में शांति, शक्ति और तकनीकी उत्कृष्टता के माध्यम से कायम है”।

उपराष्ट्रपति ने बेंगलुरु के व्यापारिक नेताओं और उद्यमियों को नई संसद का दौरा करने के लिए खुला निमंत्रण भी दिया। उन्होंने राष्ट्रीय महत्व के मामलों पर उनके साथ आगे बातचीत करने में अपनी रुचि व्यक्त की।

लहर सिंह सिरोया द्वारा अभिनंदन

लहर सिंह सिरोया ने उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ को महिषासुर मर्दिनी देवी चामुंडेश्वरी की मैसूर स्वर्ण पत्ती पेंटिंग से सम्मानित किया।

FKCCI द्वारा अभिनंदन

FKCCI के अध्यक्ष एमजी बालकृष्ण, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमा रेड्डी, पूर्व FKCCI अध्यक्ष के लक्ष्मण, के रामास्वामी, FKCCI निदेशक संजय बेसिन सहित फेडरेशन ऑफ कर्नाटक चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री [FKCCI] के प्रतिनिधियों ने भी उपाध्यक्ष को सम्मानित किया।

उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार

उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने धन्यवाद ज्ञापन में उपराष्ट्रपति के प्रति बहुमूल्य मार्गदर्शन और दिशा-निर्देश देने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने राज्य सरकार और लहर सिंह की ओर से उपस्थित सभी लोगों के साथ सार्थक समय बिताने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

शिवकुमार ने लहर सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा, "लहर सिंह एक भाग्यशाली व्यक्ति हैं - हालांकि वे राजस्थान से हैं, लेकिन वे हम सभी को एक साथ लाने में कामयाब रहे हैं और (उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा) वे हमें नियंत्रित रखने में भी कामयाब रहे हैं।"

दिनेश प्रताप सिंह, वरिष्ठ मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार एवं अन्य हस्तियां

इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, कर्नाटक सरकार के कैबिनेट मंत्री केजे जॉर्ज, बी. सुरेश, एमसी सुधाकर, LoPs आर अशोक, चलवडी नारायणस्वामी, पूर्व सांसद महेश पोद्दार, विधायक डॉ अश्वथनारायण, रवि सुब्रमण्यम और अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल हुए।

उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री दिनेश प्रताप सिंह और अन्य गणमान्य हस्तियां

उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री दिनेश प्रताप सिंह और अन्य गणमान्य हस्तियां

अनेक उद्योगपति

वीरन्ना रेड्डी और अभिराम पर्वतनेनी (मान्यता टेक), इरफान रजाक (प्रेस्टीज ग्रुप), एमआर जयशंकर (ब्रिगेड ग्रुप), जेसी शर्मा (भारतीय सिटी), विजय अग्रवाल (सत्व डेवलपर्स), जीतू विरवानी (एंबेसी ग्रुप), दिलीप सुराना (माइक्रोलैब्स) और सहित अनेक शीर्ष उद्योगपति, साथ ही सामाजिक नेता Rev. डॉ अरोकियाराज सतीस कुमार, पादरी हैरी परेरा, पादरी जॉनसन वर्गीस (आर्कबिशप कांतराज के सचिव), वरिष्ठ इस्लामी धर्मगुरु डॉ हजरत इमरान और सिख समुदाय के प्रमुख सदस्य जसबीर सिंह धोडी, सीपी सिंह, गगनदीप सिंह और जरनैल सिंह, इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में शामिल थे।

Location : 

Published :