लॉरेंस और गोल्डी में खुला टकराव, पैरी की हत्या के बाद भड़की गैंगवार; ऑडियो क्लिप्स में खुलेआम धमकियां

चंडीगढ़ में लॉरेंस बिश्नोई के करीबी पैरी की हत्या ने उत्तर भारत की गैंगवार को और उग्र बना दिया है। गोल्डी बराड़ और लॉरेंस गैंग के बीच वायरल ऑडियो क्लिप्स में खुली धमकियों ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है। सोशल मीडिया पर सीधी टक्कर में दिखाई दे रहे हैं।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 3 December 2025, 7:34 PM IST
google-preferred

Chandigarh: उत्तर भारत के दो कुख्यात गैंगस्टरों लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के बीच लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी एक बार फिर उभरकर सामने आ गई है। चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में लॉरेंस के बेहद करीबी गैंगस्टर इंदरप्रीत पैरी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह हत्या न सिर्फ गैंगवार की नई शुरुआत है, बल्कि पंजाब-चंडीगढ़-हरियाणा में सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर सिरदर्द भी बन चुकी है। हत्या के बाद कुछ ही घंटों में यह मामला सोशल मीडिया पर छा गया, जब लॉरेंस गैंग से जुड़े नामों ने खुलेआम इसकी जिम्मेदारी ले ली और इसे “गद्दारी का नतीजा” बताया।

लॉरेंस गैंग ने सोशल मीडिया पर ली हत्या की जिम्मेदारी

हत्या के तुरंत बाद आरज़ू बिश्नोई, हरी बॉक्सर, शुभम लोंकर और हरमन संधू के नाम से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ। पोस्ट में लिखा था कि इंदरप्रीत पैरी हमारे ग्रुप का गद्दार था। वह ‘गोल्डी या रोहित’ के नाम पर क्लबों से पैसों की उगाही करता था। इसलिए इसे अंजाम दिया गया। पोस्ट में यह भी चेतावनी दी गई कि आज से नई जंग शुरू हो चुकी है। जो भी इनके साथ खड़ा होगा, चाहे छोटा काम हो या बड़ा… उसे नहीं छोड़ा जाएगा। हम जहां तक भी पहुंचेंगे, मारेंगे। चाहे वह किसी भी देश में क्यों न हो।

पुनीत सुपरस्टार ने नाली के पानी से धोया मुंह, फिर चेहरे पर लगाया कीचड़; वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया हिल गया

गोल्डी बराड़ ने ऑडियो जारी कर लॉरेंस को दी ‘बदले की धमकी’

इंदरप्रीत पैरी की हत्या के बाद गैंगवार का यह मामला और भड़क गया, जब लॉरेंस के प्रतिद्वंद्वी और कनाडा में बैठे कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के दो ऑडियो क्लिप सामने आए। इन ऑडियो में गोल्डी ने पैरी की हत्या को “वार” बताया और लॉरेंस के लिए “बदले में हत्या” की खुली धमकी जारी की। गोल्डी के अनुसार, लॉरेंस गैंग ने पहले उसके लोगों को मारा था, और अब वह “बदले की लड़ाई” में उतर चुका है।

‘गोल्डी पैरों की धूल’

गोल्डी बराड़ की धमकियों का जवाब देने में लॉरेंस गैंग पीछे नहीं रहा। लॉरेंस गैंग के सदस्य हैरी बॉक्सर ने एक नया ऑडियो क्लिप जारी किया है। इस ऑडियो में हैरी बॉक्सर ने गोल्डी बराड़ को मामूली बताया, उसे “लॉरेंस के पैरों की धूल” तक कह दिया और धमकी देते हुए कहा कि लॉरेंस भाई ने बनाया है तो मिटाना भी जानते हैं। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर गैंगवार के समर्थकों में भी बहस तेज हो गई है।

पैरी के खिलाफ गद्दारी के गंभीर आरोप

लॉरेंस गैंग का दावा है कि पैरी ने गैंग की कई जानकारी बाहर भेजी, गोल्डी और रोहित के नाम पर क्लब मालिकों से उगाही की और कई पुराने मामलों में दोहरा खेल खेला। पोस्ट में लिखा गया कि पहले गोल्डी गिरोह ने हरी बॉक्सर पर हमला किया और बाद में सिप्पा भाई की हत्या करवाई। लॉरेंस गैंग ने इसी कारणवश पैरी के खिलाफ कार्रवाई को “गद्दारी की सजा” बताया।

शुभमन गिल कप्तान, राहुल उप-कप्तान, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

ऑडियो और पोस्ट की जांच शुरू

पैरी की हत्या, उसके बाद खुली धमकियाँ और फिर लगातार वायरल हो रहे ऑडियो- इन सबने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को पूरी तरह अलर्ट पर ला दिया है। पुलिस सोशल मीडिया पोस्ट की फॉरेंसिक जांच कर रही है, ऑडियो क्लिप की पुष्टि कर रही है कि वे असली हैं या नहीं और पैरी की हत्या में शामिल शूटरों की पहचान जुटा रही है। क्योंकि यह मामला सिर्फ एक हत्या का नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय गैंगों की लड़ाई का है।

Location : 
  • Chandigarh

Published : 
  • 3 December 2025, 7:34 PM IST