दिल्ली में भतीजा बना हत्यारा: उजाड़ दिया चाची का सुहाग, इस बात पर नाबालिग बना हैवान

दिल्ली के नंद नगरी में एक भतीजे ने अपने ही चाचा की चाकू मारकर हत्या कर दी। मामूली बात पर हुए विवाद में हत्या की यह घटना इलाके में सनसनी फैल गई है। जानिए पूरी खबर और इस दिल दहला देने वाली घटना का पूरा मामला।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 19 August 2025, 11:28 AM IST
google-preferred

New Delhi: दिल्ली के नंद नगरी इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग भतीजे ने छोटी सी बात पर अपनी चाची के सुहाग को उजाड़ दिया। भतीजे ने अपने चाचा पर चाकू से वार किया। यह वारदात 18 अगस्त की शाम करीब 8 बजे की है। पुलिस ने बताया कि मृत

पुलिस को कैसे पता चला?

मामला दिल्ली के नंद नगरी क्षेत्र का है। जहां जी-ब्लॉक सुंदर नगरी में रहने वाले 48 वर्षीय व्यक्ति को घरवाले गंभीर हालत में अस्पताल ले गए थे। डॉक्टरों ने इलाज के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही नंद नगरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आधिकारिक रूप से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस बात पर किया चाचा का मर्डर

शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक ने अपनी नाबालिग भतीजी को किसी मामूली बात पर डांटा था, जिससे वह नाराज हो गई। उसने अपने भाई (मृतक के भतीजे भतीजे) को घटना की जानकारी दी। इसके बाद आरोपी भतीजा घर पहुंचा और विवाद के दौरान चाकू निकालकर अपने चाचा पर वार कर दिया। जिसमें चाचा की मौत हो गई।

आरोपी की तलाश तेज

पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिए हैं, जिससे आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी में मदद मिल सके। साथ ही भतीजे की क्राइम कुंडली भी खंगाली जा रही है। इसके अलावा नाबालिग भतीजी से भी कानून के अनुसार बयान दर्ज किए जा रहे हैं, जिससे इस वारदात के पीछे का सही कारण पता लगाया जा सके।

Location :