

सोनम के पिता देवी सिंह ने बेटी पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मेघालय हत्याकांड में खुलासा
भोपाल: मेघालय के शिलांग में इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इस बीच, राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी को रविवार देर रात उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के नंदगंज क्षेत्र में एक ढाबे पर बदहवास हालत में पाया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, स्थानीय पुलिस ने सोनम को ढूंढकर वन स्टॉप सेंटर में सुरक्षित रखा है। इस बीच, मेघालय पुलिस का दावा है कि सोनम ने ही अपने पति की हत्या के लिए पेशेवर हत्यारों को सुपारी दी थी। यह मामला अब हत्या और साजिश के गहरे तारों से जुड़ता दिख रहा है।
दरअसल, मेघालय के डीजीपी आई नोंगरांग ने बताया कि सोनम ने पेशेवर हत्यारों को हायर कर राजा की हत्या कराई। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में जानकारी दी कि इस वारदात में शामिल तीन हमलावर गिरफ्तार हो चुके हैं। पोस्ट में बताया गया कि ये हमलावर मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं, वहीं एक अन्य हमलावर की तलाश जारी है। दूसरी ओर, सोनम के पिता देवी सिंह ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उनका कहना है कि उनकी बेटी बेगुनाह है और मेघालय पुलिस ने उसे फंसाने के लिए झूठी कहानी बनाई है।
बेटी के मिलने की खुशी- सोनम के पिता
देवी सिंह ने कहा कि शिलांग पुलिस झूठ बोल रही है। मेरी बेटी 25 साल की है, कोई बच्ची नहीं। उसे ऐसी परवरिश नहीं दी गई कि वह ऐसा करे। उन्होंने बताया कि रविवार रात करीब 2 बजे सोनम गाजीपुर के एक ढाबे पर पहुंची थी। वहां से उसने ढाबे वाले के फोन से अपने भाई गोविंद को कॉल किया। गोविंद ने अपने परिचित को ढाबे पर भेजा, जिसके बाद सोनम से फोन पर बात हुई। देवी सिंह ने कहा कि सोनम के मिलने की खुशी है, लेकिन राजा के चले जाने का दुख उससे कहीं ज्यादा है।
हनीमून के नाम पर रची गई साजिश?
वहीं राजा की मां संगीता ने बताया कि शिलांग जाने का फैसला अचानक हुआ था। राजा ने घरवालों से कोई चर्चा नहीं की थी। सोनम ने ही टिकट बुक कर ली थी, जिसके बाद राजा को जाना पड़ा। संगीता ने कहा कि सोनम के मिलने की खबर से मुझे झटका लगा। उसके शरीर पर कोई खरोंच तक नहीं थी। अगर उसे किडनैप किया गया होता, तो कुछ तो निशान होते। उन्होंने बताया कि वो रात को अपने बेटे की तस्वीर के सामने बैठकर उससे बात करती हैं और कहती हैं कि जिसने भी तेरे साथ गलत किया, उसे ढूंढ के ला बेटा।
परिवार का पुलिस पर भरोसा नहीं
दूसरी तरफ, राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने मेघालय पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री दावा करते हैं कि पुलिस 24 घंटे काम कर रही है, लेकिन हमें ऐसा बिल्कुल नहीं लगा। एसपी से पिछले चार दिन से कोई बात नहीं हुई। वे छुट्टी पर हैं। ऐसे बड़े मामले में कोई छुट्टी पर कैसे जा सकता है? विपिन ने यह भी स्पष्ट किया कि सोनम ने सरेंडर नहीं किया, बल्कि पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। उन्होंने कहा कि जब तक सोनम खुद कुछ नहीं कबूल करती, हम उसे दोषी नहीं मानेंगे।
सोनम और राजा के रिश्ते को लेकर क्या बोला परिवार
विपिन ने बताया कि राजा और सोनम की अरेंज मैरिज हुई थी। दोनों अपनी शादी से खुश थे। शिलांग जाने का प्लान भी दोनों ने मिलकर बनाया था। ऐसे में हत्या की साजिश के आरोप उनके लिए चौंकाने वाले हैं। फिलहाल, सोनम को गाजीपुर के वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है और इंदौर से पुलिस टीम उससे पूछताछ के लिए पहुंच रही है।
गौरतलब है कि राजा और सोनम रघुवंशी की शादी कुछ महीने पहले ही हुई थी। दोनों हनीमून के लिए मेघालय गए थे। वहां उन्होंने एक स्कूटी किराए पर ली थी, जो बाद में लावारिस हालत में मिली। उसके बाद राजा रघुवंशी की लाश एक घाटी में पाई गई और सोनम गायब हो गई थीं