दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: काला जठेड़ी गैंग के 3 बदमाश गिरफ्तार, जानें पूरी खबर

दिल्ली पुलिस ने काला जठेड़ी गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पिस्टल, स्कूटी और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। ये बदमाश जनकपुरी इलाके में एक व्यापारी से लाखों रुपये की रंगदारी मांग रहे थे।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 25 September 2025, 1:05 PM IST
google-preferred

New Delhi: दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए काला जठेड़ी गैंग के तीन सक्रिय बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों को जनकपुरी इलाके में एक व्यापारी से धमकी देकर लाखों रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में पकड़ा गया है। पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल, दो स्कूटी और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

कैसे खुला मामले खुलासा?

18 सितंबर को जनकपुरी की एक दुकान के मालिक को धमकी भरा फोन आया था, जिसमें उसे पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। व्यापारी ने डर के बजाय तुरंत हरि नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने एक्सटॉर्शन का मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी सर्विलांस और खुफिया जानकारी के आधार पर छापेमारी की और तीनों बदमाशों को पकड़ लिया।

रायबरेली में युवक ने पुल से कूदकर दी जान, गोताखोरों का रेस्क्यू ऑपरेशन तेज, जानें पूरा माजरा

बदमाशों का आपराधिक इतिहास

पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाशों में गुरप्रीत सिंह उर्फ अमित चंडोक (37), गुरप्रीत उर्फ मन्नी (30) और गुरजीत सिंह (35) शामिल हैं। गुरप्रीत सिंह उर्फ अमित चंडोक पर पहले से 18 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें स्नैचिंग, लूट, हत्या का प्रयास और रंगदारी वसूली जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। वहीं, गुरप्रीत उर्फ मन्नी और गुरजीत सिंह भी पहले कई मामलों में शामिल रहे हैं।

तीनों आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि दो आरोपियों को हाल ही में बेल पर छोड़ा गया था और वे फिर से अपराध करने की योजना बना रहे थे। पुलिस के मुताबिक, इन गिरफ्तारियों से काला जठेड़ी गैंग की रंगदारी गतिविधियों पर बड़ा असर पड़ेगा।

रामलीला पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर: फिरोजाबाद में हाईकोर्ट की हटाई रोक, समारोह को मिली हरी झंडी

पुलिस की कार्रवाई जारी

इस मामले में पुलिस ने एफआईआर नंबर 332/25, धारा 308(4)/3(5) बीएनएस और 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत थाना हरि नगर में मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन गिरफ्तारियों से काला जठेड़ी गैंग की गतिविधियों पर कड़ा शिकंजा कसा गया है।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 25 September 2025, 1:05 PM IST