यूपी का गर्व: यह जिला बना देश का तीसरा सबसे साफ शहर, राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित

स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में लखनऊ ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 44वें स्थान से छलांग लगाकर तीसरा स्थान हासिल किया है। यह उपलब्धि नगर निगम, जनभागीदारी और बेहतर प्रबंधन की मिसाल बन गई है। 17 जुलाई को राष्ट्रपति भवन में लखनऊ नगर निगम को यह सम्मान मिलेगा।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 13 July 2025, 10:56 AM IST
google-preferred

Lucknow News: कभी स्वच्छता की दौड़ में पीछे रहने वाला लखनऊ अब देश के सबसे स्वच्छ शहरों में शुमार हो गया है। स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 की ताजा सूची में लखनऊ ने 44वें स्थान से सीधा तीसरा स्थान हासिल करके सबको चौंका दिया है। यह सफलता महज नगर निगम की मेहनत नहीं, बल्कि लखनऊवासियों की जागरूकता और भागीदारी का नतीजा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी इस सर्वेक्षण में अहमदाबाद को पहला और भोपाल को दूसरा स्थान मिला है। लखनऊ ने पिछली बार की तुलना में 41 पायदानों की छलांग लगाई है। जो अपने आप में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।

17 जुलाई को राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित

इस उपलब्धि पर लखनऊ नगर निगम को 17 जुलाई को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देश के टॉप स्वच्छ शहरों को पुरस्कार प्रदान करेंगी। लखनऊ नगर आयुक्त और उनकी टीम को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रण मिल चुका है।

मेयर से लेकर सफाईकर्मी तक ने किया बेहतरीन काम

लखनऊ की इस उपलब्धि के पीछे नगर निगम के सतत प्रयास और प्रशासन की जिम्मेदारीपूर्ण रणनीति प्रमुख रही है।
• कूड़ा प्रबंधन को सुधारने के लिए घरों से कूड़ा छंटाई की व्यवस्था की गई।
• वार्ड स्तर पर नियमित सफाई, गीले-सूखे कूड़े की अलग-अलग व्यवस्था और
• डिजिटल निगरानी जैसे कदमों ने पूरे शहर की तस्वीर बदल दी।

मेयर ने व्यक्तिगत निरीक्षण कर खामियों को सुधारा। हाल ही में जोन-4 में गंदगी मिलने पर सुपरवाइजर और जोनल इंचार्ज को फटकार भी लगाई गई थी, जिससे स्पष्ट संकेत गया कि स्वच्छता में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जनता की भागीदारी बनी सफलता की कुंजी

इस बदलाव में लखनऊ की जनता की भूमिका भी बेहद महत्वपूर्ण रही।
• खुले में कूड़ा फेंकने पर रोक और
• कूड़े की छंटाई को लेकर लोगों में बढ़ी जागरूकता ने
स्वच्छता अभियान को जन आंदोलन का रूप दिया।
लोगों ने नगर निगम की मुहिम को अपनाया और खुद भी सफाई के प्रति संवेदनशील बने, जिसका सीधा लाभ शहर को मिला।

“अब लक्ष्य है नंबर-1 बनना”

नगर निगम के अधिकारियों, पार्षदों और कर्मचारियों का कहना है कि यह तो सिर्फ शुरुआत है। अब लखनऊ को देश का नंबर-1 स्वच्छ शहर बनाना अगला लक्ष्य है।
• स्मार्ट डस्टबिन्स की संख्या बढ़ाना
• हर मोहल्ले में स्वच्छता मित्रों की तैनाती
• स्कूलों और कॉलेजों में स्वच्छता पाठ
• हर महीने साफ-सफाई पर रैंकिंग सिस्टम लागू करना

स्वच्छता के साथ जुड़ी शहर की छवि और पहचान

स्वच्छता सर्वेक्षण में लखनऊ की यह छलांग केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह शहर की पहचान और छवि को भी नए आयाम दे रही है। अब लखनऊ न केवल "नवाबों का शहर" या "तहजीब की नगरी" है, बल्कि यह "स्वच्छता का प्रतीक" भी बन चुका है।

Location :