अदाओं से मदहोश करने वाली लड़की क्यों बनी कातिल, पढ़ें दिल्ली में ब्वॉयफ्रेंड को जिंदा जलाने वाली प्रेमिका की कहानी

दिल्ली के तिमारपुर इलाके में यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र रामकेश मीणा की मौत को पहले हादसा समझा गया था, लेकिन पुलिस जांच में सनसनीखेज खुलासा हुआ। सहमति संबंध में रह रही युवती और उसके दो साथियों ने मिलकर गला घोंटकर रामकेश की हत्या की और सबूत मिटाने के लिए कमरे में आग लगा दी।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 27 October 2025, 1:58 PM IST
google-preferred

Delhi: दिल्ली के उत्तरी जिले के तिमारपुर इलाके में हुई एक वारदात ने पुलिस को भी हैरान कर दिया। शुरुआत में यह मामला एक साधारण हादसे जैसा लगा था, लेकिन जांच में सामने आया कि यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र रामकेश मीणा (32) की मौत आग से नहीं, बल्कि गला घोंटकर हत्या से हुई थी। पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए मृतक की प्रेमिका और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।

डीसीपी (नॉर्थ) राजा बांठिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमृता चौहान (21), सुमित कश्यप (27) और संदीप कुमार (29) के रूप में हुई है। अमृता मूल रूप से मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली है और दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रही थी। सुमित उसका पूर्व प्रेमी है, जबकि संदीप सुमित का मित्र बताया जा रहा है।

Bihar Election 2025: मुस्लिम वोट और ओवैसी का असर, तेजस्वी के वक्फ़ बयान के नए तेवर का क्या मतलब?

अश्लील वीडियो बने हत्या की वजह

पुलिस ने बताया कि अमृता और रामकेश के बीच मई 2025 से सहमति संबंध थे। इस दौरान रामकेश ने अमृता के कुछ अश्लील वीडियो और फोटो अपने पास रख लिए थे। अमृता ने बार-बार उसे यह सामग्री डिलीट करने या लौटाने को कहा, लेकिन वह तैयार नहीं हुआ। इसी बात पर अमृता ने अपने पूर्व प्रेमी सुमित से संपर्क किया और रामकेश को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।

सुमित ने अपने दोस्त संदीप को साथ मिलाया और 5 अक्तूबर की रात तीनों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि तीनों वारदात की रात गांधी विहार स्थित मकान नंबर ई-60 पहुंचे, जहां रामकेश किराये पर रहता था। वहां तीनों ने पहले गला दबाकर उसकी हत्या की, फिर शव को जलाने के लिए कमरे में पेट्रोल और शराब डाल दी।

आग लगाकर हादसा दिखाने की कोशिश

हत्या के बाद सुमित ने, जो मुरादाबाद में गैस सिलेंडर का डिस्ट्रीब्यूटर है, कमरे में रखा एलपीजी सिलेंडर खोल दिया, ताकि विस्फोट से मामला हादसा लगे। तीनों ने वारदात को अंजाम देने से पहले हार्ड डिस्क, ट्रॉली बैग और अन्य सामान कमरे से निकाल लिया।

ऐसे खुला राज़

6 अक्तूबर की रात पुलिस को सूचना मिली कि गांधी विहार की चौथी मंजिल पर स्थित एक कमरे में आग लगी है। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन अंदर से एक जला हुआ शव बरामद हुआ। शव की पहचान बाद में राजस्थान निवासी रामकेश मीणा के रूप में हुई, जो दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था।

Cyber Crime: सुप्रीम कोर्ट ने डिजिटल अरेस्ट मामलों पर जताई चिंता, CBI को जांच सौंपने पर विचार

शुरुआती जांच में इसे आग से हुई दुर्घटना माना गया, लेकिन जब पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें एक युवती और दो युवक वारदात के समय रामकेश के कमरे की ओर जाते दिखे। पुलिस ने फुटेज से युवती की पहचान अमृता चौहान के रूप में की। उसकी लोकेशन वारदात की रात उसी इलाके में पाई गई।

पूछताछ में अमृता ने अपराध कबूल करते हुए पूरी कहानी बयां कर दी। उसने बताया कि रामकेश के पास मौजूद निजी वीडियो और फोटो के डर से उसने अपने पूर्व प्रेमी सुमित के साथ मिलकर यह योजना बनाई थी।

पुलिस ने बरामद किए सबूत

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हार्ड डिस्क, ट्रॉली बैग और अन्य सामान बरामद कर लिया है। तीनों आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला प्रेम, ब्लैकमेल और प्रतिशोध का मिश्रण है, जिसमें एक होनहार छात्र की जान चली गई।

Location : 
  • Delhi

Published : 
  • 27 October 2025, 1:58 PM IST