हिंदी
गोरखपुर : घर से कॉलेज के लिए निकली छात्रा रहस्यमय तरीके से लापता, भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज — गोला पुलिस ने शुरू की जांच,पढिए पूरी खबर
Symbolic Photo
Gorakhpur: गोला थाना क्षेत्र के ग्राम जिगनी बुजुर्ग की एक 17 वर्षीय छात्रा रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई है। घर से कॉलेज जाने निकली छात्रा संजना प्रजापति पुत्री रामजतन प्रजापति बीते 25 अक्टूबर की सुबह से अब तक घर नहीं लौटी है। घटना से परिवार में हड़कंप मचा हुआ है। छात्रा के भाई राजवीर प्रजापति की लिखित तहरीर पर गोला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
परिवार के मुताबिक संजना सुबह करीब 7:30 बजे अपने घर से पार्वती महिला डिग्री कॉलेज के लिए निकली थी। उसने बताया था कि कॉलेज जाकर परीक्षा फॉर्म भरना है और फीस जमा करनी है। इसी उद्देश्य से वह अपने साथ ₹1500 रुपये लेकर गई थी। परिवारजन बताते हैं कि सुबह लगभग 10:30 बजे उसकी अपने भाई राजवीर से बात हुई थी। लेकिन दोबारा 1:30 बजे जब राजवीर ने फोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला। इसके बाद परिवार ने पूरा दिन तलाश की- रिश्तेदारों, सहेलियों और कॉलेज में भी पूछताछ की, लेकिन संजना का कोई सुराग नहीं मिला।
मुनीर अपहरण कांड सुलझा: बदायूं पुलिस ने मुंबई जाकर किया खुलासा, पांच आरोपियों को दबोचा
भाई ने करवाया मुकदमा दर्ज
राजवीर प्रजापति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि संजना का एक युवक विकास चौधरी से मोबाइल पर अक्सर संपर्क रहता था। भाई को संदेह है कि उसी युवक ने उसकी बहन को बहला-फुसलाकर गायब कर दिया है। राजवीर ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस का बयान
मामले पर थाना प्रभारी राहुल शुक्ला ने बताया कि परिवार की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 137(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की टीमें छात्रा की खोजबीन में जुटी हैं और संदिग्ध मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं।
बदायूं की सड़क ने उजाड़ा सुहाग: रोती रही बीवी और पति ने तोड़ दिया दम, जानें कैसे हुआ हादसा
उधर पुलिस की जांच शुरू, उधर परिवार वाले परेशान
थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि जांच में तकनीकी सहायता ली जा रही है और जल्द ही लापता छात्रा का पता लगा लिया जाएगा। वहीं, गांव में इस घटना के बाद दहशत और आक्रोश का माहौल है। लोगों का कहना है कि कॉलेज जाते समय युवतियों की सुरक्षा के लिए पुलिस को अधिक गश्त करनी चाहिए। परिवारजन अब अपनी बेटी के सकुशल लौट आने की दुआ कर रहे हैं, जबकि गोला पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।