हिंदी
बदायूं में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में मुरादाबाद के अलापुर निवासी आकाश यादव की मौत हो गई। हादसे में उनकी पत्नी वर्षा और दूसरा बाइक चालक घायल हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।
मृतक का फाइल फोटो
Budaun: जिले में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ, जब दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान मुरादाबाद जिले के थाना बिलारी क्षेत्र के गांव अलापुर निवासी आकाश यादव (35) के रूप में हुई है।
कैसे हुआ था हादसा?
आकाश यादव अपनी पत्नी वर्षा के साथ बाइक से नौली हरनाथपुर में आयोजित यज्ञ में शामिल होने जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर अफरा-तफरी मच गई।
बीवी को भी आई गंभीर चोट
हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों का इलाज जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि वर्षा की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि दूसरे बाइक चालक को भी सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं।
घर में छाया मातम
आकाश यादव की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के घर पर मातम का माहौल है।
दो बच्चे हुए बिना बाप के
परिजनों ने बताया कि आकाश अपने गांव में एक जिम चलाते थे और काफी मिलनसार स्वभाव के थे। उनके दो बेटे दिव्यांश (15) और आदर्श (12) हैं। पिता की मौत की खबर सुनते ही दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोगों ने बताया कि आकाश हर रोज सुबह और शाम युवाओं को फिटनेस ट्रेनिंग दिया करते थे। उनकी अचानक मौत से न केवल परिवार, बल्कि पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
पुलिस का बयान
पुलिस ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। टक्कर मारने वाले बाइक चालक के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने दोनों बाइकों को कब्जे में लेकर घटनास्थल का मुआयना किया है।