दिल्ली में इन 7 जगहों पर लगेगी लोक अदालत, जानिए कैसे पा सकते हैं ट्रैफिक चालानों से राहत?

13 सितंबर को पूरे भारत में लोक अदालतों का आयोजन होगा, जिसमें ट्रैफिक चालानों सहित कई मामूली मामलों में लोगों को राहत दी जाएगी। दिल्ली के 7 कोर्ट परिसरों में यह आयोजन होगा। जानिए किन मामलों में आपको राहत मिल सकती है और किन में नहीं।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 9 September 2025, 12:11 PM IST
google-preferred

New Delhi: इस शनिवार यानी 13 सितंबर 2025 को पूरे देशभर में लोक अदालतों (Lok Adalat) का आयोजन किया जाएगा। यह एक विशेष अवसर होता है, जब आम लोगों को ट्रैफिक चालान सहित कई छोटे-मोटे कानूनी मामलों में राहत दी जाती है। दिल्ली में भी 7 जगहों पर इस अदालत का आयोजन होगा, जहां लोग अपने लंबित चालानों और अन्य मामूली अपराधों से जुड़ी शिकायतों को सुलझा सकते हैं। सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक लोक अदालत लगेगी।

इस्तीफों से हिला नेपाल: सोशल मीडिया बैन बना राजनीतिक संकट का कारण, विरोध के बीच गिर सकती है सरकार

लोक अदालत क्या है और क्यों लगाई जाती है?

लोक अदालतें देश की वैकल्पिक विवाद समाधान प्रणाली (Alternative Dispute Resolution-ADR) का हिस्सा हैं। इनका उद्देश्य तेजी, कम खर्च और बिना किसी जटिल कानूनी प्रक्रिया के न्याय उपलब्ध कराना होता है। इन अदालतों में आपसी सहमति से मामलों को सुलझाया जाता है और फैसलों को अंतिम माना जाता है। यानी इसके बाद अपील की गुंजाइश नहीं होती।

दिल्ली में कहां-कहां लगेंगी लोक अदालतें?

  1. पटियाला हाउस कोर्ट
  2. कड़कड़डूमा कोर्ट
  3. तीस हजारी कोर्ट
  4. साकेत कोर्ट
  5. रोहिणी कोर्ट
  6. द्वारका कोर्ट
  7. राउज एवेन्यू कोर्ट

अखिलेश का BJP पर निशाना, कहा- पहले इस्तेमाल करो, फिर बाहर करो; उपराष्ट्रपति चुनाव पर गरमाई सियासत

लोक अदालत में जाने से पहले क्या करें?

यदि आप भी लोक अदालत में अपने चालान या अन्य मामूली मामले सुलझाना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने चालान की कॉपी या कोर्ट नोटिस का प्रिंटआउट निकाल लें। उसके बाद संबंधित कोर्ट परिसर में समय से पहुंचे। इस दौरान अपने दस्तावेज जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी के कागज और ID आदि भी लेकर आए।

  1. किन ट्रैफिक चालानों में मिल सकती है राहत?
  2. बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाना
  3. बिना हेलमेट के बाइक चलाना
  4. रेड लाइट क्रॉस करना
  5. स्पीड लिमिट का उल्लंघन
  6. गलती से कटा चालान
  7. PUC सर्टिफिकेट न होना
  8. नो-पार्किंग जोन में पार्किंग
  9. बिना ड्राइविंग लाइसेंस ड्राइविंग
  10. फिटनेस सर्टिफिकेट न होना
  11. गलत लेन में वाहन चलाना
  12. ट्रैफिक साइन की अनदेखी
  13. बिना नंबर प्लेट गाड़ी चलाना

किन मामलों में लोक अदालत से राहत नहीं मिलेगी?

  1. नशे में गाड़ी चलाना (Drunken Driving)
  2. हिट एंड रन केस
  3. ड्राइविंग से किसी की मौत होना
  4. नाबालिग द्वारा वाहन चलाना
  5. रेसिंग या स्पीड ट्रायल करना
  6. गाड़ी का आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल
  7. कोर्ट में पहले से लंबित केस वाले चालान
  8. दूसरे राज्य में कटे ट्रैफिक चालान

लाभ क्या हैं लोक अदालत से?

  1. समय और पैसे की बचत
  2. लंबी कानूनी प्रक्रिया से मुक्ति
  3. सरकारी रिकॉर्ड से चालान हटवाने का मौका
  4. मामूली केसों में फौरन राहत

Location :