कोलकाता में 6 घंटे में 250 मिमी बारिश, शहर जलमग्न: ट्रेनों का संचालन ठप

कोलकाता में मंगलवार की रात मूसलाधार बारिश से शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है। रेल, सड़क और मेट्रो सेवाएं प्रभावित हैं। मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 23 September 2025, 8:33 AM IST
google-preferred

Kolkata: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मंगलवार की रात हुई मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर को अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार छह घंटे की बारिश में शहर के कई इलाकों में 250 मिमी से अधिक वर्षा दर्ज की गई, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। घुटनों तक पानी भरने की वजह से सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई, वहीं कई स्थानों पर रेल और मेट्रो सेवाएं भी बाधित हो गई हैं। बारिश इतनी तीव्र थी कि रात भर शहर के निचले इलाकों में पानी भरता गया और घरों, दुकानों और ऑफिस परिसरों तक में पानी घुस गया।

रेलवे सेवाएं ठप, स्टेशन यार्डों में जलभराव

सबसे बुरा असर हावड़ा और सियालदह मंडलों की रेलवे लाइनों पर पड़ा है। रात भर की तेज बारिश के कारण हावड़ा स्टेशन यार्ड, सियालदह दक्षिण स्टेशन यार्ड, चितपुर उत्तर केबिन और विभिन्न कार-शेड जलमग्न हो गए हैं। भारी जलभराव के कारण रेल ट्रैक पर पानी जमा हो गया है। रेलवे प्रशासन द्वारा कई स्थानों पर पंप लगाए गए हैं, लेकिन आस-पास के सिविल इलाकों से लगातार पानी बहकर रेलवे यार्ड में आ रहा है, जिससे जल निकासी मुश्किल हो गई है।

• 13113 हज़ारद्वारी एक्सप्रेस को कोलकाता से रद्द किया गया है।
• 13177 सियालदह-जंगीपुर एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है।
• सियालदह दक्षिण खंड में ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से स्थगित है।
• चितपुर यार्ड और सर्कुलर रेलवे लाइन पर भी ट्रेनों का संचालन रुका हुआ है।

 

प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स- गूगल)

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, यह मूसलाधार बारिश बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्वी हिस्से में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण हुई है। यह दबाव प्रणाली धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रही है, जिससे अगले 24 से 48 घंटों तक दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है।

IMD का अलर्ट: यूपी के 75 जिलों में बारिश का कोई नामोनिशान नहीं, तापमान 36 डिग्री के पार

जनजीवन पर गहरा असर

कोलकाता के कई प्रमुख सड़कों पर पानी भर जाने से ऑटो, टैक्सी, बस और निजी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। रवींद्र सदन, शेक्सपियर सरणी, पार्क सर्कस, बेहला और कसबा जैसे प्रमुख इलाकों में घुटनों तक पानी भरने की सूचना है। कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है, जिससे लोग रातभर परेशान रहे।

कोलकाता नगर निगम की चुनौतियां

KMC के अधिकारियों ने बताया कि जल निकासी व्यवस्था को सामान्य करने के लिए युद्धस्तर पर काम जारी है। विभिन्न पंपिंग स्टेशनों से पानी निकालने की कोशिशें जारी हैं, लेकिन लगातार बारिश और कम दबाव के क्षेत्र के सक्रिय रहने की वजह से हालात सामान्य होने में वक्त लग सकता है। कोलकाता के मेयर फिरहाद हाकिम ने कहा कि नगर निगम की टीमें पूरी रात सड़कों पर तैनात थीं। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि जलभराव जल्दी खत्म हो, लेकिन भारी बारिश की तीव्रता ने व्यवस्था को झकझोर कर रख दिया है।

उत्तराखंड में भारी बारिश जारी, कई जिलों में येलो अलर्ट, राहत व बचाव कार्य तेज

अगले 48 घंटे बेहद अहम

मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, कोलकाता और दक्षिण बंगाल के अन्य जिलों में अगले 48 घंटे और मुश्किल भरे हो सकते हैं। जलजमाव और परिवहन ठप होने से आम जनजीवन पर गहरा असर पड़ा है। प्रशासन को चौकस रहने और राहत कार्यों को तेज़ करने की जरूरत है।

Location : 
  • Kolkata

Published : 
  • 23 September 2025, 8:33 AM IST