IMD का अलर्ट: यूपी के 75 जिलों में बारिश का कोई नामोनिशान नहीं, तापमान 36 डिग्री के पार

उत्तर प्रदेश में अब बारिश का मौसम खत्म हो चुका है और गर्मी ने एक बार फिर से दस्तक दी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 22 से 24 सितंबर तक पूरे प्रदेश में बारिश की कोई संभावना नहीं है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 22 September 2025, 7:38 AM IST
google-preferred

Lucknow: उत्तर प्रदेश में मौसम पूरी तरह से करवट ले चुका है। जहां बीते कुछ हफ्तों में लगातार बारिश ने लोगों को राहत दी थी, वहीं अब फिर से सूरज की तपिश ने लोगों को गर्मी का एहसास कराना शुरू कर दिया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 22 से 24 सितंबर तक प्रदेश में बारिश की कोई संभावना नहीं है। पूरे 75 जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है, जिसका मतलब है कि न तो बारिश होगी और न ही आकाशीय बिजली का खतरा रहेगा।

22 और 23 सितंबर को मौसम कैसा रहेगा?

आईएमडी के मुताबिक 22 और 23 सितंबर को प्रदेश के सभी हिस्सों में मौसम शुष्क और गर्म बना रहेगा। तापमान में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, खासतौर पर दोपहर के समय धूप की तीव्रता लोगों को परेशान कर सकती है। इसके चलते फिर से पंखा, कूलर और एसी का सहारा लेना पड़ सकता है।

दिल्ली एनसीआर में उमस और गर्मी का डबल अटैक, राहत की कोई खबर नहीं!

इन जिलों में रहेगा चटक धूप वाला मौसम

गोरखपुर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलिया, आजमगढ़, मऊ, वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज, अयोध्या, झांसी, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, बरेली, मैनपुरी जैसे जिलों में आसमान पूरी तरह साफ रहेगा। सुबह से ही तेज धूप निकलेगी और दोपहर तक गर्मी अपना असर दिखाने लगेगी। स्थानीय लोग सूरज की किरणों से बचने के लिए छाया की तलाश करते नजर आ सकते हैं।

लखनऊ और कानपुर में क्या रहेगा हाल?

राजधानी लखनऊ में आज यानी सोमवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। पिछले कुछ दिनों की तुलना में तापमान में इजाफा दर्ज किया गया है। वहीं, कानपुर में भी सूरज की गर्मी पूरे दिन लोगों को सताएगी और अधिकतम तापमान 35 डिग्री के आसपास रहेगा।

Ind vs Pak: ‘इसलिए सिखाया पाकिस्तान को सबक’, अभिषेक शर्मा ने खोला PAK के खिलाफ आतिशी पारी का राज

नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ में लू जैसे हालात

एनसीआर के प्रमुख शहर नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, शामली और मुजफ्फरनगर में भी गर्मी का असर साफ देखने को मिल रहा है। यहां तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के करीब है और अगले दो दिनों में इसमें 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। इस तरह अगले 48 घंटे इन इलाकों के लोगों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं।

25 सितंबर को बदलेगा मौसम का मिजाज?

मौसम विभाग की मानें तो 25 सितंबर से पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। हालांकि, बारिश की संभावना फिलहाल नहीं है, लेकिन तापमान में थोड़ी नरमी आ सकती है। कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश के लोगों को अभी कुछ दिनों तक गर्मी और उमस से राहत नहीं मिलने वाली है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इस दौरान पानी की पर्याप्त मात्रा में सेवन और धूप से बचने की सलाह दी है।

Location :