

विजय ने रविवार को हादसे पर गहरा दुख जताया और पार्टी की ओर से सभी प्रभावितों को सहायता का भरोसा दिलाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पीएमओ ने भी संवेदना जताई और मुआवजे का एलान किया है।
तमिल एक्टर विजय
Karur: तमिलनाडु के करूर जिले में साउथ सुपरस्टार और तमिलगा वेट्री कझगम (TVK) प्रमुख थलपति विजय की रैली में मची भगदड़ ने भारी तबाही मचाई। शनिवार को हुए इस हादसे में 39 लोगों की मौत हो गई, जबकि 90 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। रैली में उमड़ी भारी भीड़ और अव्यवस्था के चलते यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। इस हादसे पर अब विजय ने चुप्पी तोड़ दी।
विजय ने क्या कहा?
अभिनेता से नेता बने थलपति विजय ने घटना के बाद रविवार सुबह पहली बार X (पूर्व ट्विटर) पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "करूर में कल जो कुछ हुआ, वह कल्पना से परे है। उसके बारे में सोचते ही मेरा दिल और दिमाग गहरे बोझ से दब जाते हैं। मेरे पास अपने हृदय की पीड़ा को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं।" विजय ने उन सभी को श्रद्धांजलि दी जिनकी जान इस हादसे में गई और कहा कि वह भगवान से घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।
अस्पतालों में अफरा-तफरी का माहौल
उन्होंने यह भी कहा कि उनके मन और स्मृतियों में भीड़ में मिले लोगों के चेहरे बार-बार उभर रहे हैं। यह सोचकर उनका मन और भी व्यथित हो जाता है। इस हादसे में घायल हुए 90 से अधिक लोगों को कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कई मरीज आईसीयू में हैं। डॉक्टरों का कहना है कि कई की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
रैली में भगदड़ कैसे मची?
रैली में भगदड़ कैसे मची?
रैली में करीब 1,00,000 लोग एकत्रित हुए थे, जबकि अनुमति केवल 10,000 लोगों की थी। ऐसे भारी भीड़ में एक 9 साल की बच्ची के लापता होने की खबर आई। विजय ने मंच से बच्ची को खोजने की अपील की, जिसके बाद लोग एक दिशा में तेजी से बढ़ने लगे। इस कारण भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग दबकर जान गंवा बैठे और कई घायल हुए। राज्य स्वास्थ्य सचिव पी. सेंथिल कुमार ने मृतकों और घायलों की संख्या की पुष्टि की है।
मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये मुआवजा मिलेगा
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस हादसे के बाद करूर पहुंचकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी और घायलों से मुलाकात की। उन्होंने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये मुआवजा और घायलों को 1 लाख रुपये देने की घोषणा की है। सरकार ने इस घटना की जांच के लिए जस्टिस अरुणा जगदीशन की अध्यक्षता में आयोग गठित किया है।
अब सवालों के घेरे में आयोजन प्रबंधन
रैली में भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन और टीवीके पार्टी पर भीड़ प्रबंधन में लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। सोशल मीडिया पर विजय के रवैये की भी आलोचना हो रही है कि वह हादसे के बाद सीधे चेन्नई रवाना हो गए और घायलों से मिलने नहीं पहुंचे।