Jammu Kashmir: कुपवाड़ा के जंगलों में बड़ा एक्शन, सेना ने आतंकी ठिकाना किया ध्वस्त; रॉकेट लॉन्चर और AK-47 बरामद

उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। भारतीय सेना और हंदवाड़ा पुलिस ने शनिवार सुबह संयुक्त तलाशी अभियान चलाकर हफरुदा के घने जंगलों में एक आतंकी ठिकाने को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई में एक रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) लॉन्चर, एके-47 राइफल की गोलियां, पिस्तौल के कारतूस और बड़ी मात्रा में खाद्य सामग्री बरामद की गई है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 10 August 2025, 2:22 PM IST
google-preferred

Kupwara: उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। भारतीय सेना और हंदवाड़ा पुलिस ने शनिवार सुबह संयुक्त तलाशी अभियान चलाकर हफरुदा के घने जंगलों में एक आतंकी ठिकाने को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई में एक रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) लॉन्चर, एके-47 राइफल की गोलियां, पिस्तौल के कारतूस और बड़ी मात्रा में खाद्य सामग्री बरामद की गई है। अभियान के दौरान किसी के हताहत की सूचना नहीं है।

यह संयुक्त ऑपरेशन सेना की 2 राजपूत यूनिट और हंदवाड़ा पुलिस द्वारा द्रुद इलाके के जंगलों में अंजाम दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकी गतिविधियों की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन की योजना बनाई गई। सघन तलाशी के दौरान एक सुनियोजित आतंकी ठिकाना पकड़ा गया, जिसे मौके पर ही ध्वस्त कर दिया गया।

Varanasi Fire News: आत्मविश्वेश्वर मंदिर में भीषण आग, 7 श्रद्धालु झुलसे, जानें क्या है हादसे की वजह

बरामद सामग्री से यह स्पष्ट होता है कि आतंकी वहां लंबे समय तक ठहरने की योजना बना रहे थे। जंगल के भीतर छिपाए गए इस अड्डे से जिस तरह के घातक हथियार मिले हैं, वह यह संकेत देते हैं कि क्षेत्र में किसी बड़ी आतंकी वारदात की साजिश रची जा रही थी।

सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि यह कार्रवाई न केवल एक ठोस खुफिया इनपुट का नतीजा है, बल्कि इस क्षेत्र में शांति भंग करने की साजिश को नाकाम करने में मील का पत्थर साबित हुई है।

Maharajganj News: महराजगंज निवासी जफ़ीर अहमद ने ली इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायाधीश के रुप में शपथ, जानिये उनका सफर

सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बार फिर दोहराया है कि वे राज्य के नागरिकों की सुरक्षा और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। इस ऑपरेशन ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सुरक्षा बल किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हंदवाड़ा के घने जंगलों में छिपा यह ठिकाना आतंकी नेटवर्क की मौजूदगी की पुष्टि करता है, लेकिन सुरक्षाबलों की मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई ने एक संभावित खतरे को समय रहते टाल दिया है।

Location : 
  • Kupwara

Published : 
  • 10 August 2025, 2:22 PM IST