जम्मू-कश्मीर को मिली करोड़ों की सौगात: प्रधानमंत्री मोदी ने चिनाब ब्रिज का किया उद्घाटन, वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने कश्मीर दौरे के दौरान दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल ‘चिनाब ब्रिज’ का भव्य उद्घाटन किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 6 June 2025, 1:27 PM IST
google-preferred

जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कश्मीर दौरे के दौरान दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल 'चिनाब ब्रिज' का उद्घाटन किया। इस ऐतिहासिक मौके पर उन्होंने तिरंगा फहराया और पुल के निर्माण में लगे इंजीनियरों और श्रमिकों से मुलाकात भी की। इस कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद थे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, चिनाब नदी पर बना यह अनोखा पुल भारत की इंजीनियरिंग क्षमता और राष्ट्रीय संकल्प का प्रतीक है। यह पुल समुद्र तल से 359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जो इसे एफिल टॉवर से भी ऊंचा बनाता है। पुल की कुल लंबाई 1,315 मीटर है और इसका मुख्य मेहराब 467 मीटर लंबा है। यह पुल 266 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं को भी झेलने में सक्षम है।

इस पुल का निर्माण उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना के तहत किया गया है, जिसका उद्देश्य कश्मीर घाटी को हर मौसम में देश के अन्य हिस्सों से जोड़ना है। यह पुल न केवल तकनीकी रूप से अद्भुत है, बल्कि यह कश्मीर की कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास के लिए नए द्वार भी खोलेगा।

चिनाब ब्रिज की विशेषताएं

चिनाब ब्रिज के निर्माण में 28,000 मीट्रिक टन स्टील का इस्तेमाल किया गया है और इस परियोजना में पहली बार भारतीय रेलवे ने एक विशेष केबल क्रेन प्रणाली का इस्तेमाल किया है। इसके तहत 915 मीटर चौड़ी घाटी को पार करने के लिए 100 मीटर ऊंचे तोरण और दो विशाल केबल कार लगाई गई थीं।

उद्घाटन समारोह के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लिए 46,000 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने माता वैष्णो देवी के कटरा स्टेशन से श्रीनगर तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

यह ट्रेन न केवल जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए सुविधा बढ़ाएगी, बल्कि यात्रा के समय को भी काफी कम करेगी। यह ट्रेन कटरा और श्रीनगर के बीच 25 स्टेशनों पर रुकेगी और इस पूरे रूट पर कुल 843 छोटे-बड़े पुल और 6 सुरंगें हैं। इनमें सबसे लंबी सुरंग टी-50 है, जो करीब 12 किलोमीटर लंबी है।

प्रधानमंत्री- चिनाब ब्रिज सिर्फ एक संरचना नहीं

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा, "चिनाब ब्रिज सिर्फ एक संरचना नहीं है, यह भारत के सपनों और संकल्पों का प्रतीक है। यह कश्मीर को भारत से और मजबूती से जोड़ता है। इस पुल ने न सिर्फ भौगोलिक दूरियां कम की हैं, बल्कि दिलों को भी करीब लाया है।"

Location : 

Published :