हिंदी
अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ द्वारा जगन्नाथ रथ यात्रा का भव्य आयोजन शहर में किया जा रहा है। गत वर्षों की भांति इस बार भी यह उत्सव भक्ति, उत्साह और सामाजिक समरसता का प्रतीक होगा
जगन्नाथ रथ यात्रा,
Jalaun News: अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) उरई द्वारा 30 जून, सोमवार को सायं 4 बजे से श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का भव्य आयोजन शहर में किया जा रहा है। गत वर्षों की भांति इस बार भी यह उत्सव भक्ति, उत्साह और सामाजिक समरसता का प्रतीक होगा। इस्कॉन के संस्थापक ए.सी. भक्ति वेदांत स्वामी श्रीप्रभुपाद की प्रेरणा से आयोजित यह रथ यात्रा देश-विदेश में भक्तों के बीच आध्यात्मिक चेतना का संचार करती है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, इस भव्य आयोजन का नेतृत्व इस्कॉन उरई केंद्र के प्रभारी माधव प्रभु और जगन्नाथ रथ यात्रा कमेटी 2025 के सदस्यों - महेंद्र अग्रवाल, माधुरी निरंजन, अभय द्विवेदी, आदित्य अग्रवाल, मनीष बुधौलिया, शरद शर्मा, रामराजा निरंजन और नगर के असंख्य भक्तों द्वारा किया जा रहा है। माधव प्रभु के भक्ति भाव और संयमित नेतृत्व में सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं, जो इस उत्सव को भक्तिपूर्ण और सुव्यवस्थित बनाएंगी।
भगवान की लीलाओं को जीवंत रूप
रथ यात्रा का शुभारंभ सायं 4 बजे कालपी रोड स्थित श्याम धाम से होगा। वहां से भगवान श्री जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के विग्रह सुसज्जित रथ पर विराजमान होकर नगर भ्रमण करेंगे। यात्रा मच्छर चौराहा, घंटाघर और इलाहाबाद बैंक होते हुए झांसी रोड स्थित इस्कॉन केंद्र पर सम्पन्न होगी। रथ यात्रा की शुरुआत मंगल आरती और दीप प्रज्वलन से होगी, जिसमें इस्कॉन कानपुर के प्रेसिडेंट प्रेम हरि नाम प्रभु और श्री नीलमणि कृष्ण प्रभु के प्रवचन और कीर्तन भक्ति रस का संचार करेंगे।यात्रा के दौरान हरिनाम संकीर्तन, नृत्य, फूलों की वर्षा और भव्य झांकियां आकर्षण का केंद्र होंगी। महिला मंडल, स्थानीय भक्तगण और बाल कलाकारों द्वारा सजाई गई रंग-बिरंगी झांकियां भगवान की लीलाओं को जीवंत रूप में प्रस्तुत करेंगी। विदेशी भक्त मंडली वैदिक संगीत और संकीर्तन से वातावरण को भक्तिमय बनाएगी।
भव्य अवसर पर शामिल
भगवान के विग्रहों को विशेष पुष्प सज्जा, वस्त्राभूषण और पारंपरिक अलंकरण से सजाया जाएगा, जो यात्रा को और भी दिव्य स्वरूप प्रदान करेगा। भक्तों को रथ खींचने का सौभाग्य प्राप्त होगा, जो भगवान की उत्तम सेवा माना जाता है। सायं 7:30 बजे इस्कॉन केंद्र के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम और अतिथि वक्ताओं के प्रेरणास्पद प्रवचन होंगे। इसके बाद हजारों श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध सात्विक महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। रात्रि 8 बजे विश्राम आरती के साथ यह उत्सव विधिवत सम्पन्न होगा। यह रथ यात्रा केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज में प्रेम, सेवा, भाईचारा और ईश्वरीय चेतना के प्रसार का प्रतीक है। यह जनमानस को आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित करने का सशक्त माध्यम है। इस्कॉन उरई परिवार समस्त नगरवासियों को सपरिवार इस भव्य अवसर पर शामिल होने, रथ खींचने का पुण्य लाभ प्राप्त करने और भगवान श्री जगन्नाथ के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त करने के लिए हार्दिक आमंत्रण देता है।