हिंदी
दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में सोमवार शाम कई जूते-चप्पल की दुकानों में भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। हालांकि आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। आग के कारणों की जांच जारी है।
Symbolic Photo
New Delhi: राजधानी दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में सोमवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया, जब कई जूते-चप्पल की दुकानों में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटों और धुएं ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। घटना के बाद आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।
शाम 7:57 बजे मिली सूचना, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर
दिल्ली फायर सर्विसेज के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शाम 7:57 बजे उन्हें आग लगने की सूचना मिली थी। तुरंत 10 दमकल गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया। फायर ब्रिगेड की टीमें तेजी से मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। अधिकारी ने कहा, "आग बुझाने का कार्य अभी जारी है। दुकानें ज्वलनशील सामग्री से भरी थीं, जिससे आग तेजी से फैल गई।"
आग का कारण अब तक अज्ञात
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। आशंका जताई जा रही है कि यह शॉर्ट सर्किट के कारण हो सकता है, लेकिन इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी। फायर सर्विसेज का कहना है कि इलाके को एहतियातन खाली करा लिया गया है और राहत-बचाव कार्य में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जा रही है।
बड़ा हादसा टला, लेकिन भारी नुकसान
हालांकि इस भीषण आग में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन दुकानों में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। जूते-चप्पलों की ये दुकानें आपस में सटी हुई थीं, जिससे एक दुकान में लगी आग ने तेजी से दूसरी दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
मौके पर जुटी भीड़, पुलिस ने की बैरिकेडिंग
घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने इलाके को घेराबंदी कर बैरिकेडिंग कर दी है, जिससे किसी तरह की अफवाह या अफरा-तफरी से बचा जा सके।