

महरौली इलाके से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई हैं। पत्नी की बेवफाई के शक में एक शख्स ने अपनी 30 वर्षीय पत्नी की हत्या कर दी और साथियों की मदद से शव को कब्रिस्तान में दफना दिया। पुलिस ने इस सनसनीखेज केस का खुलासा करते हुए पति समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
New Delhi: देश की राजधानी दिल्ली के महरौली इलाके से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई हैं। पत्नी की बेवफाई के शक में एक शख्स ने अपनी 30 वर्षीय पत्नी की हत्या कर दी और साथियों की मदद से शव को कब्रिस्तान में दफना दिया।
पुलिस के मुताबिक, मृतका की एक महिला दोस्त ने 10 अगस्त को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच में सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पता चला कि 31 जुलाई को महिला को उसके पति शबाब अली अपने दोस्तों के साथ कार में ले जा रहा था।
पूछताछ में शबाब अली ने कबूल किया कि उसने 2 अगस्त को पत्नी को नींद की गोलियां और जहरीला कीटनाशक देकर मार डाला। इसके बाद दोस्तों शाहरुख और तनवीर की मदद से रातों-रात शव को चंदनहौला कब्रिस्तान में दफना दिया। पुलिस ने एसडीएम की मौजूदगी में 15 अगस्त को शव को कब्र से निकलवाया।
11 दिन बाद कब्र से निकला सच
इसके बाद वह अपने साथियों शाहरुख खान (28) और तनवीर (25) के साथ मिलकर लाश को आधी रात के अंधेरे में चंदनहोला कब्रिस्तान में दफना गया। इस सनसनीखेज खुलासे पर, 15 अगस्त को एसडीएम की अनुमति के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की निशानदेही पर लाश को कब्र से बाहर निकाला।
इस मामले में पुलिस ने लाश को ले जाने में प्रयुक्त गाड़ी जब्त कर ली और शाहरुख व तनवीर को भी गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। इस पूरे मामले में महज शक ने मृतका के दो बच्चों, 11 साल की बेटी और 5 साल के बेटे, के सिर से हमेशा के लिए मां का साया छीन लिया।