नौकरी से इतना प्यार की छत पर ही खड़ी कर डाली बस, Viral Video ने जीता यूजर्स का दिल

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से एक अनोखी और प्रेरणादायक खबर सामने आई है, जहां एचआरटीसी के एक बस चालक ने अपने पेशे के प्रति प्रेम दिखाते हुए घर की छत पर हूबहू रोडवेज बस जैसा कमरा बनवा दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 9 January 2026, 4:00 PM IST
google-preferred

Chamba: नौकरी सिर्फ बोझ नहीं, कभी-कभी गर्व और सुकून का जरिया बन जाती है। इसका ऐसा ही एक अनोखा और प्रेरणादायक उदाहरण हिमाचल प्रदेश से सामने आया है, जहां एक बस चालक ने अपने पेशे के प्रति ऐसा प्रेम दिखाया कि वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया

छत पर खड़ी दिखती है असली HRTC बस

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के सिहुंता क्षेत्र के ककरोटी गांव में रहने वाले एचआरटीसी (हिमाचल पथ परिवहन निगम) के बस चालक श्रीधर ने अपने घर की छत पर हूबहू रोडवेज बस जैसा कमरा बनवा दियालकड़ी और टीन से बने इस ढांचे को हरे और सफेद रंग में रंगा गया है, जो बिल्कुल एचआरटीसी बस जैसा नजर आता हैइसमें सीटें, स्टीयरिंग, खिड़कियां और पहियों जैसी आकृतियां भी बनाई गई हैं

दूर से देखने पर कोई भी इसे असली सरकारी बस समझ सकता हैयही कारण है कि यह अनोखा निर्माण पूरे इलाके में कौतूहल का विषय बन गया है

नौकरी के प्रति समर्पण की मिसाल

श्रीधर बताते हैं कि उन्होंने सालों तक बस चलाते हुए इसे सिर्फ नौकरी नहीं, बल्कि अपनी जिंदगी का अहम हिस्सा मानायात्रियों को सुरक्षित मंजिल तक पहुंचाना और पहाड़ों के कठिन रास्तों पर बस चलाना उनके लिए गर्व की बात रही हैइसी भावना को उन्होंने अपने घर की छत पर उतार दिया

उनका यह कदम बताता है कि अगर इंसान अपने काम से प्यार करे, तो वह काम सिर्फ ड्यूटी नहीं रहता, बल्कि जुनून बन जाता है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dynamite News Hindi (@dynamitenews)

पूरे इलाके में बना आकर्षण का केंद्र

आज श्रीधर का घर किसी दर्शनीय स्थल से कम नहीं हैआसपास के गांवों से लोग इस छत वाली बस को देखनेरहे हैं और तस्वीरें खींच रहे हैंस्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने पहली बार किसी सरकारी कर्मचारी को अपनी नौकरी से इतना जुड़ा हुआ देखा है

सोशल मीडिया पर वायरल

इस बसनुमा कमरे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैलाखों व्यूज और हजारों लाइक्स के साथ यूजर्स मजेदार और भावुक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैंकोई इसेसच्चा कर्मयोगीबता रहा है तो कोई कह रहा है कि ऐसा समर्पण आज के दौर में बहुत कम देखने को मिलता है

Location : 
  • Chamba

Published : 
  • 9 January 2026, 4:00 PM IST

Advertisement
Advertisement