

आने वाले कुछ दिनों में भी इसी तरह का मौसम बना रह सकता है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट
दिल्ली में तेज बारिश
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के लाखों लोगों को मंगलवार दोपहर राहत की सांस मिली, जब आसमान से झमाझम बारिश ने तपती धरती को ठंडक पहुंचाई। कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी और लू के बीच इस बारिश ने न केवल मौसम का मिजाज बदल दिया, बल्कि लोगों के चेहरे पर भी मुस्कान लौटा दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को दोपहर बाद दिल्ली समेत ग्रेटर नोएडा, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, बुलंदशहर, मेरठ और आसपास के अन्य इलाकों में तेज बारिश हुई। इस बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलीं। जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई और वातावरण सुहावना हो गया। तापमान में करीब 5 से 7 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है।
मौसम बना सुहाना
मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में भी इसी तरह का मौसम बना रह सकता है। विभाग के अनुसार बारिश के इस सिलसिले से ना सिर्फ गर्मी से राहत मिलेगी, बल्कि हवा में नमी बढ़ने के कारण वातावरण भी साफ रहेगा।
लोगों को सतर्क रहने की सलाह
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कई हिस्सों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके अलावा ओले गिरने और बिजली गिरने (वज्रपात) की भी आशंका जताई गई है।
विशेषज्ञों ने कहा- घर से बाहर न निकलें
विशेषज्ञों का कहना है कि यह मौसम बदलाव मॉनसून की शुरुआती गतिविधियों का संकेत हो सकता है। ऐसे में खेतों में काम कर रहे किसानों, खुले स्थानों पर मौजूद लोगों और वाहन चालकों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। मौसम विभाग ने सभी से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।
लोगों ने ली राहत की सांस
भीषण गर्मी से परेशान आम जनता ने बारिश को वरदान की तरह देखा। सोशल मीडिया पर लोगों ने बारिश की तस्वीरें और वीडियो साझा करते हुए खुशी जताई। कई इलाकों में बच्चे सड़कों पर बारिश का आनंद लेते नजर आए तो वहीं कुछ स्थानों पर जलभराव की भी खबरें सामने आईं हैं। फिलहाल दिल्ली-NCR में मौसम सुहावना बना हुआ है।