

बेंगलुरु में 32 वर्षीय महिला की उसके पति ने बस स्टैंड पर सरेआम हत्या कर दी। तीन महीने पहले ही दोनों ने शादी की थी, लेकिन आपसी झगड़े जानलेवा बन गए। घटना के समय मृतका की नाबालिग बेटी भी मौजूद थी, जिसने अपनी मां को दम तोड़ते देखा।
प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
Bengaluru: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सोमवार को दिनदहाड़े हुई एक जघन्य हत्या ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया। एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी की सरेआम चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्या की यह वारदात एक व्यस्त बस स्टैंड पर हुई, जहां सैकड़ों लोग मौजूद थे। यह घटना न केवल क्रूरता की पराकाष्ठा है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि घरेलू कलह कैसे एक सामान्य रिश्ते को खूनी मोड़ दे सकती है।
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी की पहचान लोहिताश्व के रूप में हुई है, जो पेशे से कैब ड्राइवर है। वहीं, उसकी पत्नी रेखा, जिसकी उम्र 32 वर्ष थी, एक कॉल सेंटर में काम करती थी। दोनों ने लगभग डेढ़ साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 3 महीने पहले ही शादी की थी।
माना जा रहा है कि शादी के बाद से ही दोनों के बीच घरेलू झगड़े और आपसी तनाव लगातार बढ़ता जा रहा था। सोमवार को एक बड़े झगड़े के बाद रेखा अपनी पहली शादी से हुई बेटी को लेकर बस स्टैंड पहुंची, जहां वह कहीं बाहर जाने की तैयारी में थी। उसी समय लोहिताश्व ने उनका पीछा किया और बस स्टैंड पहुंच कर अचानक चाकू निकालकर रेखा पर हमला कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लोहिताश्व ने रेखा के सीने और पेट पर कई बार चाकू से वार किया, जिससे वह वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़ी। मौके पर मौजूद लोग दहशत में आ गए और किसी ने हिम्मत नहीं दिखाई कि उसे रोका जा सके। हत्या के समय रेखा की नाबालिग बेटी भी वहीं थी, जिसने अपनी मां को अपनी आंखों के सामने दम तोड़ते हुए देखा।
रेखा को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी लोहिताश्व को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने IPC की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, यह हत्या पूरी तरह से पूर्वनियोजित लग रही है क्योंकि लोहिताश्व चाकू लेकर आया था और उसने सीधे हमला किया।
रेखा और लोहिताश्व दोनों की यह दूसरी शादी थी। रेखा की पहली शादी से एक बेटी थी, जो अक्सर अपनी नानी-नाना के साथ रहती थी। शादी के बाद से ही लोहिताश्व को रेखा के अतीत से दिक्कत थी और यही दोनों के झगड़ों की वजह बनता जा रहा था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, रेखा आत्मनिर्भर महिला थी और अपने बच्चे के साथ एक बेहतर जीवन की तलाश में थी, लेकिन लोहिताश्व का स्वभाव हिंसक हो गया था।
इस वारदात की खबर फैलते ही पूरे बेंगलुरु में सनसनी फैल गई। सोशल मीडिया पर लोग इस घटना को लेकर बेहद आक्रोशित हैं और महिला सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं। कई महिला संगठनों ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।
Bengaluru Fire: प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, एक ही परिवार के चार लोगों सहित पांच की मौत