Gold Rate Today: सोने के भाव में आई भारी गिरावट, आज 660 रुपये तक हुआ सस्ता

आज 24 कैरेट सोने का भाव 660 रुपये तक सस्ता होकर 97,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 28 May 2025, 1:41 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय सर्राफा बाजार में आज बुधवार को सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार की तुलना में आज 24 कैरेट सोने का भाव 660 रुपये तक सस्ता होकर 97,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत 89,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है। इसके साथ ही चांदी की कीमत भी स्थिर बनी हुई है और यह 1,00,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बनी हुई है। देश के प्रमुख शहरों में भी सोने की कीमतों में कमी देखी गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सोने के दाम में इस गिरावट का मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में मांग में कमी है। वैश्विक स्तर पर सोने की कीमत 3,350 डॉलर प्रति औंस से घटकर 3,296.92 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है। इसका कारण अमेरिका और यूरोपीय यूनियन (EU) के बीच व्यापारिक वार्ताओं में तेजी और ब्रसेल्स द्वारा बनाए गए दबाव को माना जा रहा है। इस वजह से निवेशकों ने सोने को 'सुरक्षित निवेश' (सेफ हेवन) के रूप में खरीदने में रुचि कम की है। इसके कारण, वैश्विक बाजार में सोने की मांग कमजोर हुई, जिसका असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा।

घरेलू बाजार में भी कई कारकों ने सोने की कीमतों को प्रभावित किया। डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य में उतार-चढ़ाव और अमेरिका द्वारा EU टैरिफ की समयसीमा बढ़ाने के फैसले ने भी मांग पर असर डाला। इसके अलावा, भू-राजनीतिक तनाव में कमी के कारण निवेशक अब अन्य संपत्ति वर्गों (एसेट क्लास) की ओर रुख कर रहे हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोने की कीमतों में दबाव देखा गया। विशेषज्ञों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतें 94,500 से 96,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच रह सकती हैं।

प्रमुख शहरों में सोने और चांदी का भाव

देश के प्रमुख शहरों में सोने की कीमतों में कमी देखी गई है। दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव 600 रुपये गिरकर 89,500 रुपये और 24 कैरेट सोने का भाव 650 रुपये की कमी के साथ 97,630 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। मुंबई में 22 कैरेट सोना 89,350 रुपये और 24 कैरेट सोना 97,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। अन्य शहरों में भी कीमतों में समान रुझान देखा गया। नीचे प्रमुख शहरों में 22 और 24 कैरेट सोने के दाम दिए गए हैं-

  • दिल्ली: 22 कैरेट - 89,500 रुपये और 24 कैरेट - 97,630 रुपये
  • मुंबई: 22 कैरेट - 89,350 रुपये और 24 कैरेट - 97,480 रुपये
  • चेन्नई: 22 कैरेट - 89,350 रुपये और 24 कैरेट - 97,480 रुपये
  • कोलकाता: 22 कैरेट - 89,950 रुपये और 24 कैरेट - 97,480 रुपये
  • जयपुर: 22 कैरेट - 89,500 रुपये और 24 कैरेट - 97,630 रुपये
  • नोएडा: 22 कैरेट - 89,500 रुपये और 24 कैरेट - 97,630 रुपये
  • गाजियाबाद: 22 कैरेट - 89,500 रुपये और 24 कैरेट - 97,630 रुपये
  • लखनऊ: 22 कैरेट - 89,500 रुपये और 24 कैरेट - 97,630 रुपये
  • बेंगलुरु: 22 कैरेट - 89,350 रुपये और 24 कैरेट - 97,480 रुपये
  • पटना: 22 कैरेट - 89,350 रुपये और 24 कैरेट - 97,480 रुपये

वहीं आज चांदी की कीमतें स्थिर रहते हुए 1,00,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बनी हुई हैं।

Location : 

Published :