

राहुल गांधी के वोट चोरी के खुलासे के बाद गंभीर आरोपों से घिरा चुनाव आयोग रविवार को प्रेस कांफ्रेस कर सवालों के जवाब देगा और अपना पक्ष मजबूत करेगा।
भारत निर्वाचन आयोग
नई दिल्ली: राहुल गांधी के वोट चोरी के खुलासे के बाद चुनाव आयोग रविवार को प्रेस कांफ्रेस कर सवालों के जवाब देगा और अपना पक्ष मजबूत करेगा।
भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने रविवार, 17 अगस्त को दोपहर 3 बजे नई दिल्ली के राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस की घोषण की।
Election Commission of India to hold an important press conference on Sunday at 3 pm in New Delhi amid SIR controversy and ‘vote theft’ allegations by LoP Rahul Gandi. #SIR #VoteChori #RahulGandhi #ElectionCommissionOfIndia @ECISVEEP pic.twitter.com/acoIQ04khI
— Dynamite News (@DynamiteNews_) August 16, 2025
दरअसल यह प्रेस कॉन्फ्रेंस ऐसे समय में हो रही है, जब विपक्षी दलों, खास तौर पर कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी ने मतदाता सूची में कथित धांधली और 'वोट चोरी' के आरोप लगाकर आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं।
यह जानकारी आयोग के डायरेक्टर जनरल (मीडिया) द्वारा दी गई है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी महत्वपूर्ण घोषणाएं और अपडेट साझा कर सकते हैं। जो आगामी चुनावों और मतदाता सूची संशोधन से संबंधित हो सकते हैं।
गौरतबल है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्ष ने कथित वोट चोरी के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया है। 11 अगस्त को, इंडिया ब्लॉक के लगभग 300 सांसदों ने दिल्ली में निर्वाचन आयोग के कार्यालय तक मार्च निकाला, जिसे पुलिस ने बीच में रोक दिया था।
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 में धांधली के आरोपों पर चुनाव आयोग के खिलाफ देशव्यापी जागरूकता अभियान शुरू किया है। राहुल गांधी की डिजिटल मतदाता सूची की मांग का समर्थन करते हुए पार्टी ने वोट चोरी के खिलाफ एक वेबसाइट और मिस्ड कॉल नंबर जारी किया है। राहुल गांधी ने कहा कि वोट चोरी लोकतंत्र पर हमला है।
चुनाव आयोग की शपथ पत्रदेने की धमकी भरी चेतावनी के बावजूद लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी चुनावी धांधली के अपने दावों को लेकर बैकफुट पर आने को बिल्कुल तैयार नहीं हैं और लोगों से इस अभियान का हिस्सा बनने का आग्रह कर उन्होंने अपनी दृढ़ता साफ कर दी।
इससे पहले भी बिहार में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) को लेकर भी सवाल किया था। इन सभी मामलों को लेकर चुनाव आयोग ने राहुल को चेतावनी दी। आयोग ने कहा कि गलती कहां हुई है, इसे साबित करें, नहीं तो एक्शन लिया जाएगा।