Delhi NCR Weather: सावधान! दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश की चेतावनी, इन जिलों को लेकर किया अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर के लोगों को आखिरकार गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिली है। शुक्रवार रात और शनिवार दोपहर से शुरू हुई झमाझम बारिश ने न केवल मौसम को खुशनुमा बना दिया, बल्कि लोगों के चेहरों पर भी मुस्कान बिखेर दी। हालांकि, तेज बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की समस्या भी देखने को मिली।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 23 August 2025, 9:20 PM IST
google-preferred

New  Delhi:  दिल्ली-एनसीआर के लोगों को आखिरकार गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिली है। शुक्रवार रात और शनिवार दोपहर से शुरू हुई झमाझम बारिश ने न केवल मौसम को खुशनुमा बना दिया, बल्कि लोगों के चेहरों पर भी मुस्कान बिखेर दी। हालांकि, तेज बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की समस्या भी देखने को मिली।

नोएडा की सड़कों पर भरा पानी, जाम से लोग परेशान

नोएडा के सेक्टर-16, 18 और 62 समेत कई इलाकों में भारी बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया है। खासकर सेक्टर-16 की सड़क पर जलभराव की वजह से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

गाजियाबाद में रात की बारिश ने जगाई सुकून की भावना

गाजियाबाद के कविनगर सी ब्लॉक में रात को हुई मूसलाधार बारिश ने शहर में एक नई ताजगी भर दी। बरसते पानी और स्ट्रीट लाइट की चमक ने पूरे माहौल को रोमांटिक बना दिया। साथ ही, मौसम में आई ठंडक ने दिनभर की उमस और थकान से राहत दिलाई।

फरीदाबाद में दोपहर से शुरू हुई झमाझम बारिश

फरीदाबाद में शनिवार दोपहर करीब 2 बजे से बारिश शुरू हुई, और यह देर रात तक कभी तेज तो कभी हल्की चलती रही। शुक्रवार को हल्की बूंदाबांदी के बाद उमस बढ़ गई थी, लेकिन शनिवार की जोरदार बारिश ने पूरे शहर का माहौल खुशनुमा बना दिया। तापमान में गिरावट आने से लोगों को काफी सुकून मिला।

Barabanki News: क्या खाद के लिए तरस रहे हैं किसान? सपाइयों का हंगामेदार प्रदर्शन, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

जानें 27 अगस्त तक कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के अनुसार, 23 अगस्त को दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही येलो अलर्ट भी घोषित है।

  • 24 से 27 अगस्त तक हर दिन हल्की बारिश होने की संभावना है।
  • अधिकतम तापमान: 30 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच
  • न्यूनतम तापमान: 21 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच
  • शनिवार से सोमवार तक, अधिकतम तापमान 30–32 डिग्री और न्यूनतम 21–23 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है।
  • मंगलवार और बुधवार को, हल्की गर्मी की वापसी हो सकती है, लेकिन मौसम सुहावना बना रहेगा।

लोगों ने कहा – राहत की फुहारें

लंबे समय बाद हुई इस अच्छी बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से काफी राहत मिली है। सोशल मीडिया पर लोग बारिश की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं और मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं।

Fatehpur News: सरकारी हैंडपंप में निजी मोटर डालकर किया इस्तेमाल, दर्ज हुआ केस

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 23 August 2025, 9:20 PM IST