हिंदी
राजधानी दिल्ली में कावड़ यात्रा के चलते कल यानि 23 जुलाई को कई रास्ते पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक एडवाइजरी जारी की है, कई रास्तो को डायवर्ट भी किया गया हैं।
दिल्ली कावड़ यात्रा
New Delhi: राजधानी दिल्ली में कावड़ यात्रा के चलते कल यानि 23 जुलाई को कई रास्ते पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक एडवाइजरी जारी की है, कई रास्तो को डायवर्ट भी किया गया हैं।
हनुमान मंदिर की ओर से रिंग रोड (एमजीएम) होते हुए आने वाले और तीस हजारी की ओर जाने वाले कमर्शियल वाहनों को आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बाहरी गेट से डायवर्ट किया जाएगा और वे रिंग रोड से यमुना मार्ग- राज निवास मार्ग- राजपुर रोड- डॉ. कर्णवाल रोड की ओर जाएंगे और बर्फ खाना चौक पर पहुंचेंगे और आगे बढ़ेंगे।
तीस हजारी की ओर से आने वाली और युधिष्ठिर सेतु की ओर जाने वाली बसों और वाणिज्यिक वाहनों को कश्मीरी गेट मेट्रो गेट नंबर 5 से डायवर्ट किया जाएगा और वे रिंग रोड- बाएं मुड़ेंगे- मठ से यू-टर्न लेंगे- रिंग रोड- हनुमान मंदिर- आउटर रिंग रोड- अक्षरधाम मंदिर- एनएच-24 और आगे बढ़ेंगे। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे इन सड़कों से बचें और अपनी यात्रा एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए बनाएं।
पूरे दिन भारी भीड़ की आशंका को देखते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है। रिंग रोड और कनेक्टिंग मार्गों के अहम हिस्सों पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और शहर में भीड़-भाड़ को काबू करने के लिए यातायात प्रतिबंध सुबह 9.0 बजे से मंगलवार आधी रात तक लागू रहेंगे।
दिल्ली यातायात पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार, तीस हजारी से शाहदरा तक युधिष्ठिर सेतु पर बसों और वाणिज्यिक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी, जबकि बुलेवार्ड रोड पर आईएसबीटी कश्मीरी गेट से तीस हजारी की ओर वाणिज्यिक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। लोथियन रोड पर, जीपीओ चौक से आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक वाणिज्यिक वाहनों की आवाजाही की अनुमति नहीं होगी।
ये रास्ते रहेंगे बंद
युधिष्ठिर सेतु: तीस हजारी से शाहदरा तक बसों और वाणिज्यिक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
बुलेवार्ड रोड: आईएसबीटी कश्मीरी गेट से तीस हजारी की ओर वाणिज्यिक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
लोथियन रोड: जीपीओ चौक से आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक वाणिज्यिक वाहनों की आवाजाही की अनुमति नहीं होगी।
वैकल्पिक मार्ग
हनुमान मंदिर की ओर से रिंग रोड के माध्यम से तीस हजारी जाने वाले वाहनों के लिए
आईएसबीटी आउट-गेट से मोड़ा जाएगा।
यमुना मार्ग-राज निवास मार्ग-राजपुर रोड-डॉ. कर्णवाल रोड-बारात खाना चौक के माध्यम से डायवर्ट किया जाएगा।