दिल्ली पर कोहरे और प्रदूषण की दोहरी मार, उड़ानों को लेकर एयरपोर्ट की एडवाइजरी जारी

दिल्ली में घने कोहरे और बढ़ते प्रदूषण ने हालात बिगाड़ दिए हैं। मंगलवार सुबह AQI 286 दर्ज किया गया, जबकि एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी घटकर 200 मीटर रह गई। IMD ने आने वाले दिनों में भी कोहरे की चेतावनी दी है। एयरपोर्ट और एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 6 January 2026, 8:58 AM IST
google-preferred

New Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली मंगलवार की सुबह घने कोहरे की चादर में ढकी नजर आई। 6 जनवरी को सुबह 6 बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दृश्यता घटकर मात्र 200 मीटर रह गई, जबकि तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कम विजिबिलिटी के कारण सड़क यातायात के साथ-साथ हवाई सेवाएं भी प्रभावित हुईं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरे का पूर्वानुमान जताया है।

तापमान सामान्य लेकिन बना रहेगा कोहरा

IMD के अनुसार दिल्ली में अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना हैमौसम विभाग ने स्पष्ट किया कि तापमान सामान्य के आसपास बना रहेगा, लेकिन 11 जनवरी तक कोहरे की स्थिति लगातार बनी रह सकती है। विस्तारित पूर्वानुमान में आने वाले सभी दिनों में सुबह के समय कोहरा छाए रहने की आशंका जताई गई है।

एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी

घने कोहरे को देखते हुए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने सुबह 6 बजे यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की। एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि उड़ानों का संचालन CAT III सिस्टम के तहत जारी है, जिससे कम दृश्यता में भी विमान संचालन संभव है। हालांकि, कुछ उड़ानों के आगमन और प्रस्थान में देरी या बदलाव हो सकता है। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी फ्लाइट की स्थिति के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क में रहें।

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश कलमाड़ी का 81 साल की उम्र में निधन, जानें कहां होगा अंतिम संस्कार

इंडिगो समेत एयरलाइंस अलर्ट

कम विजिबिलिटी के चलते इंडिगो एयरलाइंस ने भी ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। कंपनी ने कहा कि दिल्ली, अमृतसर, भोपाल, चंडीगढ़, गुवाहाटी, वाराणसी, रांची और हिंडन एयरपोर्ट पर कोहरे के कारण उड़ानों के समय में बदलाव संभव है। एयरलाइन ने यात्रियों से वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए अपनी फ्लाइट की जानकारी लेते रहने की अपील की है

उत्तर भारत में शीत लहर का कहर

IMD ने चेतावनी दी है कि अगले 4 से 5 दिनों तक उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत के कई हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रह सकता है। राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, छत्तीसगढ़ और झारखंड में शीत लहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है, जबकि बिहार, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में भीषण ठंड पड़ने का अनुमान है।

कौन हैं ‘गब्बर’ की दुल्हन सोफी शाइन? दूसरी शादी की तैयारी में जुटे शिखर धवन, जानें कब बजेगी शहनाई

AQI ने बढ़ाई चिंता

कोहरे के साथ-साथ प्रदूषण ने भी दिल्लीवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार मंगलवार सुबह दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 286 दर्ज किया गया, जो “खराबश्रेणी में आता है। राजधानी के 37 में से 19 मॉनिटरिंग स्टेशनों पर हवा की गुणवत्ता “बहुत खराब” रही। बवाना और IGI एयरपोर्ट इलाके में सबसे बेहतर हवा दर्ज की गई, जहां AQI क्रमशः 189 और 180 रहा।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 6 January 2026, 8:58 AM IST

Advertisement
Advertisement