Covid-19: देश में कोविड-19 मामलों की संख्या 6,100 के पार, केरल बना संक्रमण का नया हॉटस्पॉट

देश में कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर वृद्धि दर्ज की जा रही है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ का पूरी खबर

Updated : 8 June 2025, 4:32 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश में कोविड-19 के पिछले 24 घंटों में 378 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 6,133 तक पहुंच गई है। इनमें से अकेले केरल में करीब 2,000 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे वह सबसे अधिक प्रभावित राज्य बन गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते एक दिन में छह कोविड से जुड़ी मौतें भी रिपोर्ट की गई हैं। इनमें से तीन मौतें केरल में, दो कर्नाटक में और एक तमिलनाडु में हुई है।

केरल बना हॉटस्पॉट, तेजी से फैल रहा JN.1 वैरिएंट

केरल में कोरोना के मामलों में अचानक तेज़ी से बढ़ोतरी हुई है। राज्य में एक दिन में 144 नए केस सामने आए, जो यह दर्शाता है कि JN.1 COVID-19 वैरिएंट की संक्रामकता बेहद अधिक है। विशेषज्ञों का मानना है कि NB.1.8.1 और LF.7 जैसे प्रोटीन म्यूटेशन, भले ही हल्के लक्षण दिखाते हों, लेकिन इनके फैलाव की गति चिंताजनक है।

Covid-19 cases increasing in the country

JN.1 COVID-19 वैरिएंट की संक्रामकता अधिक

राज्य में रिपोर्ट की गई तीन मौतों में शामिल लोग पहले से गंभीर बीमारियों जैसे किडनी ट्रांसप्लांट, कैंसर, मधुमेह और हृदय रोग से पीड़ित थे। इन सभी में श्वसन संबंधी जटिलताएं पाई गईं और बाद में कोविड पॉजिटिव पाए गए।

गुजरात और पश्चिम बंगाल भी प्रभावित

गुजरात दूसरा सबसे अधिक प्रभावित राज्य बनकर उभरा है, जहाँ बीते 24 घंटों में 105 नए मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 820 से अधिक हो चुकी है। पश्चिम बंगाल में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है। यहाँ 71 नए केस सामने आए हैं, जिससे सक्रिय केस 693 तक पहुंच गए हैं।

दिल्ली और महाराष्ट्र में मामूली बढ़ोतरी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 21 नए केस दर्ज हुए हैं, जिससे यहाँ का कुल सक्रिय केस लोड 686 तक पहुँच गया है। वहीं महाराष्ट्र में भी केसों की संख्या 600 के करीब पहुंच रही है। हालांकि यहाँ स्थिति नियंत्रण में मानी जा रही है, फिर भी सतर्कता बरती जा रही है।

कर्नाटक में मामूली राहत, लेकिन मौतें चिंताजनक

कर्नाटक में संक्रमण दर में गिरावट दर्ज की गई है। सक्रिय मामलों की संख्या 366 रह गई है, जो कि पिछले सप्ताह की तुलना में 75 कम है। हालांकि, राज्य में दो मौतें हुई हैं-एक 46 वर्षीय पुरुष और दूसरा 78 वर्षीय वृद्ध, दोनों पहले से हृदय और फेफड़ों की बीमारियों से ग्रस्त थे।

Covid-19 cases increasing in the country

प्रतीकात्मक छवि (फाटो सोर्स- इंटरनेट)

तमिलनाडु में एक मौत, वायरस की गंभीरता बरकरार

तमिलनाडु में एक मरीज की कोविड से मौत दर्ज की गई है। यहाँ भी मौत का कारण श्वसन तंत्र की जटिलता बताया गया है। इससे यह स्पष्ट है कि कोविड संक्रमण अभी भी गंभीर रूप धारण कर सकता है, खासकर कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों के लिए।

सरकार ने की कोविड प्रोटोकॉल पालन करने की अपील

स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से अपील की है कि वे कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें, भीड़भाड़ से बचें और लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं। नए वेरिएंट्स पर विशेष निगरानी रखी जा रही है और स्थानीय स्तर पर स्पाइक्स को रोकने के लिए तेजी से टेस्टिंग और ट्रैकिंग की जा रही है।

जानकारों का कहना है कि, भले ही वर्तमान वेरिएंट हल्के लक्षणों के लिए जाने जा रहे हों, लेकिन पुरानी बीमारियों से ग्रसित लोगों के लिए यह जानलेवा साबित हो सकता है।भारत में एक बार फिर कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे पैर पसार रहा है। केरल, गुजरात, बंगाल और दिल्ली जैसे राज्य प्रभावित हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 8 June 2025, 4:32 PM IST