

पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर आज शाम पीएम आवास पर सीसीएस बैठक होगी। पूरी खबर जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पहलगाम आतंकी हमला और अमित शाह (सोर्स- इंटरनेट)
जम्मूः भारत में इस वक्त पहलगाम आंतकी हमले का कोहरम छाया हुआ है, जिसने सभी की रूह कांप दी है। मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के टूरिस्ट प्लेस पहलगाम में हुए आंतकी हमले में दर्जनों में लोगों की मौत हो गई है, जो अब तक की सबसे बड़ी खबर है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इसी बीच गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम पहुंच और मृतकों को श्रध्दांजलि अर्पित की। वहीं, दूसरी और आज शाम छह बजे CCS की बैठक होगी, जिसमें अमित शाह भी शामिल होंगे।
अमित शाह पहुंचे पहलगाम
जैसे ही अमित शाह को पहलगाम आंतकी हमले की जानकारी मिली वह पहलगाम के लिए निकले गए। इस दौरान उन्होंने घटना की सारी जानकारी ली और हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। यही नहीं, अमित शाह मृतक के परिवार से भी मिले और उन्हें सराहना दी।
पीएम आवास में होंगी सीसीएस बैठक
पहलगाम आंतकी हमले को लेकर आज शाम करीब 6 बजे पीएम आवास पर सीसीएस की बैठक होगी, जिसमें अमित शाह भी शामिल होंगे। फिलहाल अभी वह पहलगाम दौरे पर है। कहा जा रहा है कि वह शाम तक दिल्ली लौट जाएंगे।
क्या है CCS बैठक
पहलगाम में हुए हमले को लेकर पीएम आवास में होने वाली सीसीएस बैठक में सुरक्षा मामलों की चर्चा होगी। यह एक कैबिनेट समिति होती है, जिसका पूरा नाम केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा संबंधी समिति है।
आतंकवादियों की ऐसे की जा रही है जांच
आतंकवादियों की जांच इलाके में ड्रोन और हेलीकॉप्टर की मदद से किया जा रहा है। अभी भी इलाके में सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन कर रही है।
पीएम मोदी ने बीच में छोड़ा सऊदी अरब का दौरा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीच में ही सऊदी अरब का दौरा छोड़कर दिल्ली लौट गए और सीसीएस की बैठक आयोजित की।
श्रीनगर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, जिसके चलते आज श्रीनगर बंद रहेगा। बता दें कि इस हमले में सभी को अंदर से झकझोर के रख दिया है। वहीं, इस हमले में उत्तर प्रदेश के कानपुर का युवक शुभम द्विवेदी भी मरा गया है।