रेल यात्रियों को बड़ा झटका, 63 जोड़ी ट्रेनें रद्द, कई के बदले रूट, जानें पूरा अपडेट

त्योहारों से ठीक पहले रेलवे ने बड़ा निर्णय लेते हुए पूर्वोत्तर रेलवे की 63 जोड़ी ट्रेनों को रद्द और कई ट्रेनों के मार्ग को परिवर्तित कर दिया है। रेलवे का दावा है कि यह काम यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए जरूरी है, लेकिन इससे यात्रा प्रभावित होगी।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 29 August 2025, 11:33 AM IST
google-preferred

New Delhi: त्योहारों का मौसम शुरू होने से पहले यात्रियों को बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। पूर्वोत्तर रेलवे (NER) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 19 से 30 सितंबर तक 63 जोड़ी ट्रेनों को रद्द और 26 ट्रेनों के मार्ग बदलने की घोषणा की है। यह फैसला गोरखपुर जंक्शन से डोमिनगढ़ के बीच तीसरी रेल लाइन और गोरखपुर से नकहा जंगल तक दोहरीकरण के कार्यों के चलते लिया गया है।

यात्रियों को होगी परेशानी

दरअसल, रेलवे के अनुसार यह कार्य आवश्यक है ताकि भविष्य में रेल सेवाओं को अधिक सुचारू, सुरक्षित और समयबद्ध बनाया जा सके। हालांकि, इसका सीधा असर उन यात्रियों पर पड़ेगा जो दशहरा, दीपावली और छठ जैसे बड़े पर्वों पर अपने घरों की ओर यात्रा करने की योजना बना रहे हैं।

क्यों हो रहा है यह कार्य?

पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर से डोमिनगढ़ तक 4 किमी लंबी तीसरी लाइन और गोरखपुर से नकहा जंगल तक 5 किमी लंबा दोहरीकरण कार्य कर रहा है। इसके लिए 22 सितंबर को प्री-इंटरलॉक कार्य और 23 से 26 सितंबर के बीच नॉन-इंटरलॉक कार्य किया जाएगा। इस दौरान रेलवे ट्रैक पर ब्लॉक रहेगा। 26 सितंबर को रेल संरक्षा आयुक्त इस प्रोजेक्ट का निरीक्षण करेंगे। रेलवे के अनुसार इस परियोजना के पूरा होने के बाद गोरखपुर रूट की लाइन क्षमता बढ़ेगी, जिससे ट्रेनों की देरी में कमी आएगी और त्योहारों के दौरान अतिरिक्त ट्रेनों को चलाने की सुविधा होगी।

क्या होंगे लाभ?

  • लाइन क्षमता बढ़ने से अधिक ट्रेनें चलाई जा सकेंगी
  • ट्रेनों का संचालन होगा तेज और समयबद्ध
  • मालगाड़ियों का आवागमन भी होगा ज्यादा सुगम
  • भविष्य में त्योहारों पर अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा सकेंगी
  • गोरखपुर स्टेशन पर भीड़भाड़ में कमी आएगी

कौन-कौन सी ट्रेनें रहेंगी रद्द?

रेलवे ने 63 जोड़ी ट्रेनें (126 ट्रेनों) को पूरी तरह रद्द कर दिया है। इनमें शामिल प्रमुख ट्रेनें हैं-

थावे-नकहा जंगल डेमू (75105/75106): 19 से 30 सितंबर तक

गोरखपुर-बठिंडा एक्सप्रेस (12555/12556): 21 से 28 सितंबर

गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस (15017/15018): 21 से 29 सितंबर

गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस (22423/22424): 21 व 22 सितंबर

गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस (12587/12588): 22 व 27 सितंबर

गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस (12595/12596): 22 से 26 सितंबर

गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस (15065/15066): 22 से 27 सितंबर

गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस (15047/15048): 23 और 25 सितंबर

गोरखपुर-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस (12511/12512): 25 और 28 सितंबर

इसके अलावा कई सवारी गाड़ियां और डेमू ट्रेनें जैसे गोरखपुर-गोंडा, गोरखपुर-छपरा, नरकटियागंज-गोरखपुर रूट की लोकल ट्रेनें भी रद्द रहेंगी।

किस-किस ट्रेन का रूट बदला गया है?

26 ट्रेनों को उनके निर्धारित मार्ग से हटाकर वैकल्पिक मार्गों से चलाया जाएगा। इनमें प्रमुख ट्रेनें हैं-

  1. कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस (15707/15708): अब यह ट्रेन गोरखपुर-गोंडा के बजाय छपरा-वाराणसी-प्रयागराज मार्ग से चलेगी।
  2. बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस (19037/19038): अब लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी रूट पर चलेगी।
  3. जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस (14673/14674): अब यह ट्रेन छपरा-वाराणसी-सुल्तानपुर मार्ग से गुजरेगी।
  4. हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस (13019/13020): अब यह ट्रेन वाराणसी-अयोध्या कैंट रूट पर चलाई जाएगी।

इन मार्ग परिवर्तनों के कारण ये ट्रेनें गोरखपुर, बस्ती, सीवान और गोंडा जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर नहीं रुकेंगी, जिससे इन क्षेत्रों के यात्रियों को काफी असुविधा हो सकती है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 29 August 2025, 11:33 AM IST