

दिल्ली पुलिस ने हाशिम बाबा गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
शूटर पुलिस गिरफ्त में
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर हाशिम बाबा की गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की हैं। क्राइम ब्रांच ने हाशिम बाबा गिरोह के हथियार सप्लाई करने वाले बदमाश को को बेगमपुर पुलिस स्टेशन के नजदीकी इलाके से गिरफ़्तार किया है और उसके पास से दो सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल और चार ज़िंदा गोलियां बरामद की हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरफ़्तारी उस बक्त हुई हुई जब आरोपी की पहचान मोहम्मद रिहान के रूप में हुई जो रोहिणी के सेक्टर-24 में हाशिम बाबा गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को हथियारों की खेप पहुंचाने जा रहा था। पुलिस ने रिहान के सहयोगी को गिरफ़्तार किया और उसके पास से एक सेमी-ऑटोमैटिक, अत्याधुनिक पिस्तौल और दो ज़िंदा गोलियां बरामद कीं।
डीसीपी क्राइम हर्ष इंदौरा ने बताया कि क्राइम ब्रांच को अवैध हथियारों की सप्लाई के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद रिहान को 22 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपी मोहम्मद रिहान को प्रेमधर आयुर्वेदिक अस्पताल, दीप विहार, सेक्टर-24, रोहिणी , दिल्ली के पास से गिरफ्तार कर लिया।
हर्ष इंदौरा के अनुसार, आरोपी ने खुलासा किया कि वह सलमान नाम के एक साथी से ये पिस्तौल खरीदता था और उन्हें हाशिम बाबा गैंग के सदस्यों और अन्य लोगों को बेचता था। उन्होंने बताया कि जांच के बाद साथी को गिरफ्तार कर लिया गया।
सलमान अहमद भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
रिहान की निशानदेही पर अपराध शाखा ने सलमान अहमद को भी धर दबोचा। उसके पास से एक सेमी-ऑटोमेटिक पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। दोनों सप्लायर हाशिम बाबा गैंग समेत दिल्ली-एनसीआर के कई अपराधी गिरोहों को हथियार बेचते थे।