

जून 2025 में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करने की योजना बना रहे हैं, तो एक बार छुट्टियों की सूची जरूर देख लें। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
बैंक बंद (सोर्स-इंटरनेट)
नई दिल्ली: अगर आप जून 2025 में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करने की योजना बना रहे हैं, तो एक बार छुट्टियों की सूची जरूर देख लें। वरना ऐसा न हो कि आप बैंक पहुंचें और वहां ताला लटका मिले। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, जून महीने में अलग-अलग राज्यों और ज़ोन में कुल 12 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा। इनमें से कुछ अवकाश राष्ट्रीय या धार्मिक त्योहारों के कारण हैं, जबकि कुछ साप्ताहिक छुट्टियां हैं।
क्षेत्रीय छुट्टियों पर दें विशेष ध्यान
जून में कुल 5 छुट्टियां विभिन्न राज्यों में स्थानीय पर्वों और आयोजनों के कारण रहेंगी। यह छुट्टियां पूरे देश में लागू नहीं होंगी, बल्कि संबंधित राज्यों की ब्रांचों में ही बैंक बंद रहेंगे। इसलिए जरूरी है कि आप जिस राज्य में बैंकिंग कार्य करना चाहते हैं, उस राज्य की छुट्टियों की जानकारी पहले से ले लें।
प्रमुख क्षेत्रीय छुट्टियां
6 जून (शुक्रवार): बकरीद (ईद-उल-अजहा)
7 जून (शनिवार): बकरीद (मुख्य अवकाश)
11 जून (बुधवार): संत कबीर जयंती
27 जून (शुक्रवार): रथ यात्रा/कांग
30 जून (सोमवार): रेम्ना नी
साप्ताहिक अवकाश की सूची
इसके अलावा हर महीने की तरह इस बार भी जून में सभी बैंकों में चार रविवार (1, 8, 15, 22, 29 जून) को छुट्टी रहेगी। वहीं, 14 जून को दूसरा शनिवार और 28 जून को चौथा शनिवार होने के कारण उन तारीखों को भी बैंक बंद रहेंगे।
इस तरह कुल मिलाकर जून 2025 में बैंकों में 12 दिन अवकाश रहेगा। जिनमें 7 दिन साप्ताहिक छुट्टियां हैं और 5 दिन क्षेत्रीय या धार्मिक अवकाश।
जुलाई और अगस्त
अगर आप जुलाई या अगस्त में भी कोई बड़ा बैंकिंग कार्य करना चाहते हैं, तो अभी से योजना बना लें। जुलाई में साप्ताहिक छुट्टियों के अलावा 7 अतिरिक्त छुट्टियां रहने वाली हैं। वहीं, अगस्त में स्वतंत्रता दिवस, रक्षा बंधन, और गणेश चतुर्थी जैसे बड़े त्योहारों की वजह से देशभर में कई दिन बैंक बंद रह सकते हैं।
ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएँ
हालाँकि, इन छुट्टियों के दौरान भी ATM और ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएँ चालू रहेंगी। आप मोबाइल ऐप या नेट बैंकिंग के ज़रिए आसानी से फंड ट्रांसफर, बिल पेमेंट और बैलेंस चेक जैसे काम कर सकते हैं। छुट्टियों का असर सिर्फ़ फिजिकल ब्रांच यानी बैंक के दफ़्तर के कामकाज पर पड़ेगा।