फिर मुश्किल में फंसे अनिल अंबानी, बैंक ऑफ बड़ौदा ने आरकॉम के लोन को बताया ‘फ्रॉड’, पढ़ें पूरा मामला

अनिल अंबानी और रिलायंस कम्युनिकेशंस की मुश्किलें बढ़ीं। बैंक ऑफ बड़ौदा ने उनके लोन अकाउंट को फ्रॉड करार दिया। इससे पहले SBI और बैंक ऑफ इंडिया भी यही कदम उठा चुके हैं।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 5 September 2025, 1:22 PM IST
google-preferred

New Delhi: अनिल अंबानी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और बैंक ऑफ इंडिया (BoI) के बाद अब बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने भी बड़ा कदम उठाते हुए रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCOM) और अनिल अंबानी के लोन अकाउंट को फ्रॉड (धोखाधड़ी) करार दिया है। यह कदम पहले से ही वित्तीय संकट और दिवालियापन की प्रक्रिया से गुजर रही कंपनी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

अनिल अंबानी को घेरने मैदान में उतरा बैंक ऑफ बड़ौदा

आरकॉम ने गुरुवार को एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने कंपनी और पूर्व निदेशक अनिल अंबानी से जुड़े अकाउंट को फ्रॉड घोषित कर दिया है। इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल अंबानी ने सभी आरोपों से साफ इंकार किया है और इसे राजनीतिक और कारोबारी साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि वह कानूनी सलाह ले रहे हैं और जल्द ही इस पर उचित कदम उठाएंगे।

Anil Ambani

अनिल अंबानी (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

अनिल अंबानी ने यह भी स्पष्ट किया कि वह 2006 से आरकॉम के नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर जुड़े थे और 2019 में उन्होंने बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था। उनके मुताबिक, कंपनी के दैनिक संचालन में उनकी कोई भूमिका नहीं रही है। उन्होंने कहा कि, 'यह सभी जानते हैं कि आरकॉम के पास 14 बैंकों का कंसोर्टियम है। दस वर्षों तक बिना किसी गड़बड़ी के काम करने के बाद अब कुछ बैंक उन्हें टारगेट करने का सिलसिलेवार और चयनित प्रयास कर रहे हैं।'

कानूनी विवाद और कारोबारी गिरावट में घिरे अनिल अंबानी

बता दें कि रिलायंस कम्युनिकेशंस इस समय इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड, 2016 (IBC) के तहत कॉर्पोरेट इन्सॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस (CIRP) से गुजर रही है। कंपनी की ऋण समाधान योजना (Resolution Plan) को कर्जदाताओं की समिति (CoC) पहले ही मंजूरी दे चुकी है। मामला अब नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT), मुंबई में विचाराधीन है और अंतिम मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है।

Anil Ambani Case: रिलायंस पावर मामले में ED जांच का नया मोड़, कंपनी ने बताया खुद को साजिश का शिकार, जानिए क्या है पूरा मामला

इससे पहले भी जून और अगस्त 2025 में SBI और BoI ने आरकॉम के लोन अकाउंट को फ्रॉड घोषित किया था। अब BoB के शामिल होने से यह मामला और गंभीर हो गया है। यह घटनाक्रम न केवल अनिल अंबानी के लिए बल्कि उनकी प्रतिष्ठा और कारोबारी साम्राज्य के लिए भी एक और बड़ा झटका है।

Anil Ambani: 17,000 करोड़ के लोन घोटाले में अनिल अंबानी तलब, ईडी के सामने आज होगी पेशी

अनिल अंबानी कभी देश के सबसे धनी उद्योगपतियों में गिने जाते थे, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में उनकी कंपनियों पर बढ़ता कर्ज, कानूनी विवाद और कारोबारी गिरावट ने उन्हें बुरी तरह घेर लिया है। अब जब एक और प्रमुख बैंक ने उनके खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे की कानूनी लड़ाई में अनिल अंबानी खुद को कैसे बचाते हैं।

Location :