अखिलेश यादव ने कोडीन सिरप पर योगी सरकार को घेरा, फेक नौकरियों का कसा तंज

यूपी के पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस में योगी सरकार को कई मोर्चों पर घेरकर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अमूमन हमने देखा है कि कोई घटना हो जाये तो बुलडोजर तैयार रहता है लेकिन इस बार मुख्यमंत्री जी का खिलौना बुलडोजर गायब हो गया है, लगता है इसकी चाबी खो गई है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 18 December 2025, 2:19 PM IST
google-preferred

Lucknow: कन्नौज के सांसद और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को लखनऊ में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कोडीन सिरप को लेकर योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि हमने विधायकों की बैठक की है, जिसमें कोडीन सिरप को लेकर चिंता जताई गई है।

उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ अब उनका बुलडोजर कहां है? अमूमन हमने देखा है कि कोई घटना हो जाये तो बुलडोजर तैयार रहता है। लेकिन इस बार मुख्यमंत्री जी का खिलोना बुलडोजर गायब हो गया है, लगता है इसकी चाबी खो गई है।

IND vs SA: टी-20 मैच रद्द होने से भड़के फैंस, अखिलेश यादव ने कहा मुंह ढक लीजिए आप लखनऊ में है…

उन्होंने कहा कि यह सरकार नकली कफ सिरप के दोषियों से मिली हुई है और उन लोगों को बचाने का प्रयास कर रही है। वहीं प्रशासन इस मामले को रफा दफा करने में लगा है।

सपा प्रमुख ने कहा कि वो काला चश्मा पहनकर वोट काटने की बात कह रहे हैं। लेकिन हमारे PDA प्रहरी हर साजिश पर निगरानी रख रहे हैं। जो भी साजिश होगी, वह हमारे सामने आ जाएगी।

उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि यूपी में फेक एनकाउंटर के बाद अब आपको फेक नौकरियां और नियुक्तियां देखने को मिलेंगी। सपा सांसद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने इतनी महंगाई बढ़ा दी है कि कोई भी गरीब परिवार शादी और अन्य कार्यक्रमों के लिए सोना-चांदी नहीं खरीद पा रहा है।

VIDEO: अखिलेश यादव का भाजपा नए प्रदेश अध्यक्ष पर करारा तंज

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर हम प्रत्येक महिला को 40 हजार रुपए देंगे।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 18 December 2025, 2:19 PM IST