हिमाचल के नाग मंदिर में लगी भीषण आग; अप्रैल में होनी थी प्राण प्रतिष्ठा

पहाड़ो की शांत वादिया उस वक्त आग से दहल उठी जब, हिमाचल प्रदेश के शिमला स्थित उपमंडल रामपुर की शिंगला पंचायत के शनेरी में करीब ढाई करोड़ रुपये से नवनिर्मित जाहरू नाग मंदिर में लगी आग लग गई।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 13 October 2025, 1:11 AM IST
google-preferred

Himachal Pradesh: पहाड़ो की शांत वादिया उस वक्त आग से दहल उठी जब, हिमाचल प्रदेश के शिमला स्थित उपमंडल रामपुर की शिंगला पंचायत के शनेरी में करीब ढाई करोड़ रुपये से नवनिर्मित जाहरू नाग मंदिर में लगी आग लग गई। चार मंजिला यह मंदिर पूरी तरह से जल गया। मंदिर की प्रतिष्ठा अगले साल अप्रैल में की जानी थी।

रामपुर के शनैरी गांव में स्थित जाहरू नाग मंदिर का निर्माण लगभग ढाई करोड़ रुपये से भी अधिक की लागत से किया गया था। हाल ही में इस तीन मंजिला निर्माण का कार्य पूरा हुआ था। इस भव्य मंदिर के निर्माण के लिए लगभग 60 लाख रुपये की धनराशि सरकार की तरफ से दी गई थी और बाकि की रकम स्थानिय लोगों ने एकत्र की थी। मंदिर के निर्माण के बाद स्थानिय लोग इसके उद्घाटन की तैयारी करने में जुटे थे। रविवार रात लगी अचानक आग इतनी भयानक थी कि आग ने पूरे मंदिर को अपनी चपेट में ले लिया और पूरा मंदिर जलकर राख हो गया।

Himachal Car Accident: हिमाचल प्रदेश में दर्दनाक सड़क हादसा, 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, 6 लोगों की मौत

मंदिर आग की चपेट में आया

घटना रविवार रात करीब 7:00 बजे हुए। नवनिर्मित मंदिर से अचानक आग की लपटे उठने लगी। ग्रामीण एकत्रित हुए और आग बुझाने के प्रयास करने लगे। आग बढ़ती गई। देखते ही देखते पूरा मंदिर आग की चपेट में आ गया।

Himachal Pradesh: शिमला में भीषण सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी कार, 3 लोगों की मौत

ढाई करोड़ का नुकसान

सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। अग्निशमन की टीम मौके पहुंची। देर रात तक आग बुझाने के प्रयास किए गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मंदिर कमेटी के अनुसार करीब ढाई करोड़ का नुकसान हुआ है। उधर, पंचायत प्रधान राज कुमार ने बताया कि आग अचानक लग गई। कारणों का पता नहीं चला है।अप्रैल में होनी थी प्राण प्रतिष्ठा

Location : 
  • Himachal Pradesh

Published : 
  • 13 October 2025, 1:11 AM IST