तेज हवा में उड़ा रोमांच, जल उठा बैलून: CM मोहन यादव की हॉट एयर बैलून सवारी में हादसा, जानें फिर क्या हुआ?

मध्यप्रदेश के मंदसौर में गांधीसागर फेस्टिवल के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की हॉट एयर बैलून सवारी रोमांच से पहले ही खतरे में बदल गई। तेज हवा के कारण बैलून उड़ नहीं सका और उसमें आग लग गई।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 13 September 2025, 12:21 PM IST
google-preferred

Bhopal: गांधीसागर फेस्टिवल के चौथे संस्करण के दौरान शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की हॉट एयर बैलून सवारी से पहले ही उसमें आग लग गई। यह घटना गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के पास स्थित हिंगलाज रिसोर्ट में हुई, जहां मुख्यमंत्री नाइट हाल्ट के बाद सुबह रोमांचकारी सफर के लिए रवाना हुए थे।

हॉट एयर बैलून में लगी आग

दरअसल, सुबह करीब 7 बजे, जैसे ही बैलून को उड़ाने की तैयारी चल रही थी, हवा की गति 20 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच गई। हॉट एयर बैलून उड़ाने के लिए हवा की गति शून्य या बेहद कम होनी चाहिए। तेज हवा के चलते बैलून का संतुलन बिगड़ा और वह नीचे की ओर झुक गया। इसी दौरान बैलून के निचले हिस्से में अचानक आग लग गई।

सोने की कीमतों में उछाल: ग्लोबल टेंशन और अमेरिकी टैरिफ सिस्टम का असर, ग्लोबल इकोनॉमी की बढ़ी चिंताएं

मंदसौर सांसद भी थे सवार

सीएम डॉ. मोहन यादव उस वक्त ट्रॉली में सवार थे और उनके साथ मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता भी मौजूद थे। जैसे ही आग लगी, वहां तैनात सिक्योरिटी गार्ड्स अलर्ट मोड में आ गए और ट्रॉली को संभालते हुए मुख्यमंत्री को सुरक्षित रखा। वहीं, मौके पर मौजूद तकनीकी कर्मचारियों और एक्सपर्ट्स ने आग पर तत्परता से काबू पा लिया। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन यह घटना आयोजकों और सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक चेतावनी बनकर सामने आई है।

हॉट एयर बैलून विशेषज्ञों के अनुसार, सुबह 6 बजे से 7:30 बजे तक हवा की गति सबसे कम होती है, जो बैलून उड़ान के लिए उपयुक्त होती है। लेकिन दुर्भाग्यवश, उस समय हवा की गति सामान्य से अधिक थी, जिस कारण बैलून उड़ नहीं सका और यह हादसा हुआ।

नेपाल की राजनीति में ऐतिहासिक मोड़: नई अंतरिम सरकार पर भारत ने जताया भरोसा, PM ने सुशीला कार्की को दी बधाई

गांधीसागर फेस्टिवल का किया था उद्घाटन

इससे पहले शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री ने गांधीसागर फेस्टिवल का उद्घाटन किया था और चंबल डैम बैकवाटर में क्रूज़ यात्रा का आनंद भी लिया था। उन्होंने हिंगलाज रिसोर्ट में रात्रि विश्राम किया और शनिवार सुबह बोटिंग की।

घटना के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "गांधीसागर महासागर के समान है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता अद्भुत है। कहां विदेश जाना? यहां ही स्वर्ग जैसा अनुभव होता है।" उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर लाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।

Location : 
  • Bhopal

Published : 
  • 13 September 2025, 12:21 PM IST