

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई में आरएसएस प्रचारक शिशुपाल यादव पर बाइक सवार युवकों ने हमला कर दिया। इस घटना के बाद दो समुदाय आमने-सामने आ गए और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है।
RSS प्रचारक से मारपीट के बाद तनाव
Betul: बैतूल जिले के मुलताई क्षेत्र में गुरुवार शाम उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के जिला प्रचारक शिशुपाल यादव पर कुछ युवकों ने बाइक से कट मारने की बात पर हमला कर दिया। देखते ही देखते यह मामूली विवाद दो समुदायों के बीच टकराव में बदल गया, जिससे शहर में तनाव का माहौल बन गया।
जानकारी के मुताबिक, आरएसएस प्रचारक शिशुपाल यादव बाइक से कहीं जा रहे थे। एक मोड़ पर कुछ युवकों ने उन्हें जानबूझकर कट मार दिया, जिससे उनका संतुलन बिगड़ा। इसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। शिशुपाल यादव को चोटें भी आई हैं।
वहीं इस हमले की सूचना फैलते ही आरएसएस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने थाने का घेराव कर दिया। आक्रोशित लोगों ने आरोपियों के घरों के सामने प्रदर्शन किया और गिरफ्तारी की मांग की। कुछ स्थानों पर ठेले और फलों की दुकानों को पलटा गया।
गोरखपुर पुलिस ने कसी नकेल; डकैती के नौ अभियुक्तों पर Gangster Act के तहत कार्रवाई
दूसरी तरफ, स्थिति को गंभीर होता देख जिला कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी और एएसपी कमला जोशी तुरंत मुलताई पहुंचे। पांढुर्णा से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। देर रात तक हालात को काबू में लाने के लिए शहर में धारा 144 लागू कर दी गई।
पुलिस ने मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। इसके साथ ही लापरवाही बरतने के आरोप में मुलताई थाना प्रभारी देव करण डेहरिया को लाइन अटैच कर दिया गया है। उनकी जगह आठनेर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार को मुलताई का नया टीआई बनाया गया है।
बैतूल एसपी वीरेंद्र जैन ने कहा कि वर्तमान में मुलताई शहर में हालात नियंत्रण में हैं। उन्होंने बताया कि बाइक कट मारने के विवाद से शुरू हुई झड़प में कोई गंभीर चोट नहीं आई है। लोगों को समझाया गया है और इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।
नोएडा की ब्लैक डिफेंडर बनी जानलेवा: पांच कारों और एक बाइक को मारी टक्कट, पढ़ें मौके की स्थिति
इस मामले में आरएसएस जिला कार्यवाह आशीष शर्मा ने कहा कि यह हमला पूर्व नियोजित था और जानलेवा था। उन्होंने बताया कि इस मामले में करीब 30 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिनमें 17 नामजद हैं और बाकी अज्ञात भीड़ में शामिल थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख और आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से बातचीत की और शांति बहाल करने की अपील की।