

आइए जानते हैं नेशनल या स्टेट हाईवे पर आखिर क्यों लगाए जाते हैं ये पेड़। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
हाईवे (सोर्स-इंटरनेट)
नई दिल्ली: जब हम किसी नेशनल या स्टेट हाईवे पर सफर करते हैं, तो अक्सर हमारी नजर सड़क के बीचों-बीच लगे पेड़ों या हरियाली की पट्टी (ग्रीन बेल्ट) पर जाती है। ये पेड़ सिर्फ सजावट के लिए नहीं होते, बल्कि इनके पीछे कई वैज्ञानिक, पर्यावरणीय और सुरक्षा कारण छिपे होते हैं। इन पेड़ों की मौजूदगी हाईवे को न सिर्फ सुंदर बनाती है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा और पर्यावरण की रक्षा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। आइए जानते हैं आखिर क्यों लगाए जाते हैं ये पेड़।
दुर्घटनाओं को रोकने में सहायक
हाईवे पर चलने वाले वाहन अक्सर तेज रफ्तार में होते हैं। ऐसे में सामने से आ रहे वाहनों की तेज हेडलाइट्स से आंखें चौंधिया सकती हैं, जिससे एक्सीडेंट की आशंका बढ़ जाती है। सड़क के बीचों-बीच लगे पेड़ इन हैडलाइट्स को ब्लॉक करते हैं और आंखों पर पड़ने वाले सीधे प्रकाश को रोकते हैं। इससे रात्रि में ड्राइविंग ज्यादा सुरक्षित बनती है।
प्राकृतिक डिवाइडर का काम
पेड़ या झाड़ियों की पंक्ति सड़कों को दो भागों में स्पष्ट रूप से विभाजित करती है, जिससे वाहनों की लेन में भ्रम की स्थिति नहीं बनती। इससे ड्राइवर को दिशा की स्पष्टता मिलती है और ओवरटेकिंग के दौरान संभावित टक्कर से बचाव होता है। पेड़ों की यह हरित पट्टी प्राकृतिक डिवाइडर के रूप में कार्य करती है।
ध्वनि प्रदूषण में कमी
हाईवे पर भारी वाहनों की आवाजाही के कारण ध्वनि प्रदूषण एक बड़ी समस्या होती है। पेड़ों की घनी पंक्तियां साउंड बफर का काम करती हैं, जिससे आसपास के गांवों, रिहायशी इलाकों और वन्य क्षेत्रों में शोर की तीव्रता कम हो जाती है।
पर्यावरण संतुलन बनाए रखना
पेड़ कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर ऑक्सीजन छोड़ते हैं। हाईवे से गुजरने वाले हजारों वाहनों से निकलने वाला धुआं वायु प्रदूषण को बढ़ाता है। लेकिन सड़क के बीच लगे पेड़ इस प्रदूषण को काफी हद तक संतुलित करते हैं और वायु की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में मदद करते हैं।
सड़क की गर्मी को कम करना
गर्मियों में डामर की सड़कें काफी गर्म हो जाती हैं, जिससे सड़क की सतह पिघलने लगती है और टायरों के फटने या सड़क टूटने का खतरा बढ़ जाता है। पेड़ छाया प्रदान कर सड़क की सतह के तापमान को संतुलित बनाए रखते हैं, जिससे सड़क की उम्र भी बढ़ती है।
सुंदरता और मानसिक राहत
हरियाली मन को शांति देती है। लंबे सफर के दौरान पेड़ों की कतारें यात्रियों को थकान से राहत देती हैं और मानसिक सुकून भी प्रदान करती हैं। इससे यात्रा का अनुभव ज्यादा सुखद बनता है।