Summer Tanning Tips: गर्मियों में टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए आज़माएं ये उपाय, घर पर ऐसे बनाएं डी-टैन फेस मास्क

डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में हम आपको कुछ बेहद आसान और प्रभावशाली होममेड डी-टैन मास्क के बारे में बता रहे हैं जो आपके लिए कारगर साबित हो सकते हैं।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 22 June 2025, 3:54 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: गर्मियों में तेज़ धूप के संपर्क में आने से त्वचा पर टैनिंग की समस्या आम हो जाती है। धूप के कारण चेहरे, हाथों और गर्दन पर कालापन आ जाता है जो देखने में काफी खराब लगता है। ऐसे में महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने की बजाय आप कुछ असरदार घरेलू उपाय अपनाकर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। प्राकृतिक चीजों से बना डी-टैन फेस और बॉडी मास्क न सिर्फ आपकी त्वचा को नुकसान से बचाता है, बल्कि स्किन को ग्लोइंग और स्वस्थ भी बनाता है।

Honey and lemon face mask (Source-Internet)

शहद और नींबू का फेस मास्क (सोर्स-इंटरनेट)

हल्दी, शहद और नींबू का फेस मास्क

1 बड़ा चम्मच हल्दी पाउडर

1 बड़ा चम्मच शहद

नींबू के कुछ बूंदें

विधि

हल्दी और शहद को एक कटोरे में मिलाएं और उसमें नींबू की कुछ बूंदें डालें। तैयार मिश्रण को चेहरे या टैनिंग प्रभावित क्षेत्रों पर लगाएं। 15 मिनट तक छोड़ने के बाद गुनगुने पानी से धो लें। यह मास्क टैन हटाने के साथ स्किन को ब्राइट भी बनाता है।

Orange face pack (Source-Internet)

संतरे का फेस पैक (सोर्स-इंटरनेट)

संतरे का रस, दही और शहद का फेस पैक

1 संतरे का रस

1 बड़ा चम्मच दही

1 बड़ा चम्मच शहद

विधि

संतरे का रस निकालकर उसमें दही और शहद मिलाएं। इस मिश्रण को फेस ब्रश की मदद से चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 20 मिनट तक सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें। यह पैक स्किन को डीप क्लीन करता है और नैचुरल चमक देता है।

Potato face mask (Source-Internet)

आलू का फेस मास्क (सोर्स-इंटरनेट)

आलू और नींबू का फेस मास्क

1 आलू

नींबू के कुछ बूंदें

विधि

आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकालें और उसमें नींबू की बूंदें मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। 10-15 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। यह मास्क टैनिंग के साथ दाग-धब्बों को भी हल्का करता है।

मसूर दाल, बेसन और दही का डी-टैन पैक

आधा कप मसूर दाल

1 बड़ा चम्मच बेसन

1 बड़ा चम्मच दही

विधि

मसूर दाल और बेसन को मिक्सर में पीसकर उसका पाउडर बना लें। इसमें दही मिलाकर स्मूद पेस्ट तैयार करें। इस फेस पैक को चेहरे और बॉडी पर लगाकर 20 मिनट तक छोड़ें और फिर ठंडे पानी से धो लें। यह मास्क टैनिंग हटाने के साथ त्वचा को एक्सफोलिएट भी करता है।

Location : 

Published :