Travel Tips: ट्रेन में टिकट नहीं होने पर कैसे पा सकते हैं आरक्षित सीट? जानिए रेलवे के नियम

क्या आप जानते हैं कि बिना कन्फर्म टिकट के भी ट्रेन में आरक्षित सीट पाना संभव है? पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 28 May 2025, 6:35 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे दुनिया की सबसे बड़ी रेल सेवाओं में से एक है, जो हर दिन लाखों यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाती है। अक्सर यात्रियों को बिना रिजर्वेशन के यात्रा करनी पड़ती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना कन्फर्म टिकट के भी ट्रेन में आरक्षित सीट पाना संभव है? जी हां, कुछ विशेष स्थितियों और विकल्पों के तहत रेलवे यात्रियों को यह सुविधा प्रदान करता है। आइए जानते हैं कैसे।

टिकट नहीं होने पर यात्रा करना गैरकानूनी है, लेकिन विकल्प मौजूद हैं

भारतीय रेलवे में बिना टिकट यात्रा करना पूरी तरह से अवैध है और इसके लिए जुर्माना और जेल तक की सजा हो सकती है। लेकिन यदि किसी कारणवश यात्री को कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाता है, तब भी कुछ वैध उपायों से वह आरक्षित सीट पा सकता है।

टीटीई की भूमिका अहम

अगर आपके पास वेटिंग टिकट या जनरल टिकट है और आप ट्रेन में चढ़ गए हैं, तो आपको तुरंत ट्रेन में मौजूद टिकट निरीक्षक (टीटीई) से संपर्क करना चाहिए। यदि किसी यात्री ने यात्रा रद्द कर दी है या वह ट्रेन में नहीं चढ़ा है, तो टीटीई उस खाली सीट को आपके नाम आवंटित कर सकता है, लेकिन यह पूरी तरह टीटीई के विवेक पर निर्भर करता है।

प्लेटफॉर्म टिकट लेकर टीटीई से अनुरोध करना

कुछ यात्री बिना रिजर्वेशन के प्लेटफॉर्म टिकट लेकर ट्रेन में चढ़ते हैं और टीटीई से अनुरोध करते हैं कि उन्हें कोई खाली सीट दी जाए। अगर सीट उपलब्ध होती है और यात्री सही तरीके से बात करता है, तो टीटीई टिकट बना सकता है और सीट भी आवंटित कर सकता है। हालांकि यह तरीका अधिकृत नहीं है, लेकिन व्यवहार में यह देखा गया है।

IRCTC ऐप और तत्काल कोटा का प्रयोग करें

अगर आपकी यात्रा अचानक तय हुई है, तो आप IRCTC की वेबसाइट या ऐप के जरिए तत्काल कोटा का लाभ उठा सकते हैं। यह सुविधा यात्रा की तारीख से एक दिन पहले सुबह 10 बजे शुरू होती है। इसमें सीमित सीटें होती हैं, लेकिन थोड़ी अधिक कीमत पर तत्काल टिकट बुक किया जा सकता है।

रेलवे स्टेशन पर 'कैंसल सीटों' की जानकारी

स्टेशन पर मौजूद यात्री सूचना केंद्रों या रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित ‘क्विक रिजर्वेशन काउंटर’ से यह जानकारी ली जा सकती है कि किन ट्रेनों में सीट खाली हैं। अगर किसी ट्रेन में सीट रद्द हुई है, तो यह सीट ऑन द स्पॉट बुक की जा सकती है।

ट्रेन के अंदर डिजिटल टिकटिंग सेवा

अब कुछ एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों में रेलवे डिजिटल टिकटिंग सेवा शुरू कर रहा है, जिससे टीटीई यात्री से ऑनलाइन भुगतान लेकर टिकट जारी कर सकता है। इससे ना केवल यात्रियों को सुविधा मिलती है, बल्कि अवैध यात्रा को भी रोका जा सकता है।

Location : 

Published :