

भारतीय रेलवे 1 अक्तूबर 2025 से ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग में नया नियम लागू करेगा। नए नियम के तहत ट्रेन टिकट बुक करने के पहले 15 मिनट में केवल आधार वेरिफाइड यात्रियों को ही टिकट मिलेगा। यह नियम IRCTC की वेबसाइट और ऐप पर लागू होगा। सामान्य टिकट पर कोई बदलाव नहीं होगा।
ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग में बड़ा अपडेट
New Delhi: भारतीय रेलवे देशभर में रोजाना लाखों यात्रियों को सेवा प्रदान करता है। यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और टिकट बुकिंग को लेकर रेलवे समय-समय पर नए नियम लागू करता रहता है। अब रेलवे ने ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए एक नया नियम लागू करने की घोषणा की है, जो 1 अक्तूबर 2025 से प्रभावी होगा। यह नियम उन यात्रियों पर लागू होगा जो ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करते हैं।
नए नियम के अनुसार, ट्रेन की ऑनलाइन बुकिंग खुलने के पहले 15 मिनट में केवल वही यात्री ट्रेन टिकट बुक कर सकेंगे जिनका आधार वेरिफिकेशन पहले से किया हुआ होगा। इसका उद्देश्य यात्रियों की पहचान सुनिश्चित करना और फर्जी बुकिंग व धोखाधड़ी जैसी समस्याओं पर नियंत्रण पाना है। यह नियम IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल एप दोनों पर लागू होगा। वहीं, भारतीय रेलवे के कम्प्यूटरीकृत पीआरएस काउंटरों पर सामान्य आरक्षित टिकट बुकिंग में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
रेल टिकट बुकिंग से जुड़ी बड़ी खबर
इससे पहले रेलवे ने जुलाई 2025 में तत्काल टिकट के लिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया था। तत्काल टिकट की बुकिंग खुलने के पहले आधे घंटे में केवल आधार वेरिफाइड यात्री ही टिकट बुक कर सकते हैं। अब सामान्य टिकट बुकिंग में भी यह प्रक्रिया लागू की जा रही है। इससे उन यात्रियों को प्राथमिकता दी जाएगी जो पहचान संबंधी प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं।
IRCTC तत्काल टिकट बुकिंग का नया नियम: जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
गौरतलब है कि सामान्य टिकटों की एडवांस बुकिंग यात्रा की तारीख से 60 दिन पहले शुरू होती है। यह बुकिंग रोजाना आधी रात 12:20 बजे से अगले दिन रात 11:45 बजे तक चलती है। नए नियम के तहत इस अवधि के पहले 15 मिनट आधार वेरिफिकेशन वाले यात्रियों के लिए आरक्षित रहेंगे।
जो यात्री अपना आधार लिंक कराना चाहते हैं, वे IRCTC की वेबसाइट या एप पर जाकर ‘My Account’ सेक्शन में जाएं। वहां ‘Authenticate User’ पर क्लिक करके आधार नंबर या वर्चुअल आईडी भरें। फिर ‘Verify Details’ पर क्लिक करें और ओटीपी दर्ज कर प्रक्रिया पूरी करें। इसके बाद आधार वेरिफिकेशन सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा।
रेलवे में स्पोर्ट्स कोटा के तहत 67 पदों पर भर्ती: यहां जानिये आवेदन की प्रक्रिया और शर्तें
रेलवे का यह कदम यात्रा को अधिक सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने की दिशा में उठाया गया है। इससे न केवल टिकट बुकिंग में पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि पहचान संबंधी समस्याओं और फर्जी बुकिंग पर भी नियंत्रण मिलेगा। यात्रियों को समय रहते अपना आधार वेरिफिकेशन कराना जरूरी होगा ताकि वे आसानी से ट्रेन टिकट बुक कर सकें। 1 अक्तूबर 2025 से यह नियम लागू होने के बाद ऑनलाइन ट्रेन बुकिंग की प्रक्रिया और अधिक सुगम और सुरक्षित बनेगी।