रेलवे का बड़ा फैसला; बिहार जाने वालों को नहीं झेलनी पड़ेगी वेटिंग की दिक्कत, जानें कैसे….

दीपावली और छठ महापर्व के करीब आते ही यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है, लेकिन भारतीय रेल ने यात्रियों के लिए एक खास व्यवस्था की है। क्या आपको भी सीट नहीं मिली है? जानिए, रेलवे ने इस समस्या से निपटने के लिए क्या किया है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 13 October 2025, 2:01 PM IST
google-preferred

Patna: दीपावली और छठ महापर्व की तैयारी के साथ ही यूपी और बिहार जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है। त्योहारों के नजदीक आते ही शहरों में काम करने वाले लोग अपने गांव और घर की ओर प्रस्थान करने लगे हैं।

हालांकि इन दिनों ट्रेनों में सीट की उपलब्धता को लेकर यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन भारतीय रेल ने इस समस्या को दूर करने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, ताकि यात्रियों को राहत मिल सके।

पुरी-पटना स्पेशल ट्रेन

भारतीय रेलवे ने ओडिशा के पुरी से बिहार के पटना के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाई है। ट्रेन नंबर 03229, पुरी-पटना स्पेशल ट्रेन 28 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 02:55 बजे पुरी से प्रस्थान करती है और अगले दिन सुबह 10:45 बजे पटना पहुंचती है।

भारतीय रेलवे का बड़ा कदम: बिहार को मिली सात नई ट्रेनें, चुनाव से पहले सौगात

यह ट्रेन 1020 किमी की दूरी 19 घंटे 50 मिनट में तय करती है और अपनी यात्रा में खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक, भदरक, बालेश्वर, खड़गपुर, दुर्गापुर, आसनसोल, जसीडीह, झाझा, मोकामा सहित कई प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर रुकती है। यह स्पेशल ट्रेन ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड के यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत साबित हो रही है, जो अपने घर लौटने के लिए परेशान थे। पुरी से पटना तक की यात्रा की समयसीमा और आरामदायक यात्रा यात्रियों के लिए फायदेमंद है।

झाझा-दानापुर स्पेशल ट्रेन

इसके साथ ही भारतीय रेलवे ने झाझा और दानापुर के बीच भी एक अनरिजर्व्ड स्पेशल ट्रेन चलाई है, जिसे ट्रेन नंबर 03209 के नाम से जाना जाता है। यह ट्रेन 30 नवंबर तक रोजाना सुबह 04:00 बजे झाझा से प्रस्थान करती है और सुबह 08:40 बजे दानापुर पहुंचती है। यह ट्रेन 187 किमी की दूरी 4 घंटे 40 मिनट में तय करती है और अपनी यात्रा में जमुई, किऊल, लक्खीसराय, डुमरी, मोकामा, बख्तियारपुर, खुसरोपुर, पटना साहिब, गुलजारबाग, राजेंद्रनगर टर्मिनल और पटना के प्रमुख स्टेशनों पर रुकती है।

झाझा-दानापुर स्पेशल ट्रेन विशेष रूप से बिहार के यात्रियों के लिए चलाई गई है, जो इंटर-स्टेट यात्रा करते हैं। यह ट्रेन उन लोगों के लिए राहत का एक बड़ा साधन है जो अपने गंतव्य स्थान तक जल्दी और आराम से पहुंचना चाहते हैं।

IRCTC Scam: लालू परिवार पर आरोप तय! IRCTC घोटाले का बिहार चुनाव पर कितना असर?

यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी

रेलवे द्वारा चलाई जा रही इन स्पेशल ट्रेनों के रूट, समय और स्टॉपेज की जानकारी के लिए आप भारतीय रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इन विशेष ट्रेनों से यात्रियों को त्योहारों के मौसम में सीट मिलने की समस्या से राहत मिलेगी और वे अपने घर आसानी से पहुंच सकेंगे। दीपावली और छठ जैसे खास त्योहारों के अवसर पर भारतीय रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए विशेष कदम उठा रही है।

Location : 
  • Patna

Published : 
  • 13 October 2025, 2:01 PM IST