भारतीय रेलवे का बड़ा कदम: बिहार को मिली सात नई ट्रेनें, चुनाव से पहले सौगात

भारतीय रेलवे ने बिहार को दिवाली और छठ से ठीक पहले एक बड़ी सौगात दी है, जिसमें सात नई ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को तीन नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 29 September 2025, 12:07 PM IST
google-preferred

Patna: भारतीय रेलवे ने बिहार को दिवाली और छठ के त्योहारों से पहले एक बड़ी सौगात दी है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार (29 सितंबर) को बिहार के यात्रियों के लिए तीन नई 'अमृत भारत' ट्रेनें रवाना की। ये ट्रेनें राजस्थान, दिल्ली और तेलंगाना को बिहार से जोड़ने का कार्य करेंगी। साथ ही, उन्होंने यह भी घोषणा की कि 12,000 स्पेशल ट्रेनें दिवाली और छठ के अवसर पर चलेंगी।

नई 'अमृत भारत' ट्रेनें

इन तीन नई अमृत भारत ट्रेनों में अजमेर-दरभंगा, दिल्ली-छपरा, और मुजफ्फरपुर-हैदराबाद रूट शामिल हैं। इन ट्रेनों में 11 सेकंड क्लास कोच और 8 स्लीपर क्लास कोच होंगे, जो यात्रियों के लिए ज्यादा आरामदायक और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करेंगे। यह ट्रेनों कम किराए के साथ विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करती हैं, जैसे कि बेहतर सफाई, सीट कंफर्ट, और स्टाइलिश कोच डिज़ाइन। इन ट्रेनों का उद्देश्य बिहार से विभिन्न प्रमुख शहरों को जोड़ना है, ताकि यात्रा की सुगमता बढ़ सके।

भारतीय रेलवे का बड़ा कदम

दिवाली और छठ पर अतिरिक्त ट्रेनें

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस मौके पर कहा कि दिवाली और छठ के दौरान 12,000 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये ट्रेनें यात्रियों को उनके गंतव्य तक जल्दी और सुरक्षित पहुंचाने के लिए होंगी, खासकर उन यात्रियों के लिए जो त्योहारों के दौरान अपने घर जाना चाहते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जब नीतीश कुमार रेल मंत्री थे, तो उन्होंने रेलवे के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए थे और यह पहल उसी का हिस्सा है।

Bihar Election: बिहार में चुनावी माहौल में महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान, महिला आयोग के सख्त दिशा-निर्देश

रेलवे बोर्ड की ओर से नई ट्रेनों की जानकारी

रेलवे बोर्ड के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशक, दिलीप कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि नवरात्रि के शुभ अवसर पर बिहार को सात नई ट्रेनों की सौगात दी जा रही है। इस मौके पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इन नई ट्रेनों में तीन अमृत भारत ट्रेनें और चार पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। ये ट्रेनें मुख्य रूप से बिहार के प्रमुख शहरों को जोड़ने का काम करेंगी, जिससे राज्य में परिवहन का नेटवर्क और अधिक मजबूत होगा।

Location : 
  • Patna

Published : 
  • 29 September 2025, 12:07 PM IST

Advertisement
Advertisement