Lifestyle News: कार को एक्सीडेंट और नेगेटिव एनर्जी से बचाएंगे ये उपाय, जानिए खास टिप्स

कार में रखी जा सकने वाली तीन ऐसी चीजों के बारे में, जो आपकी गाड़ी को एक्सीडेंट और नेगेटिव एनर्जी से दूर रख सकती हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 9 June 2025, 6:10 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: आज के समय में कार हमारी जीवनशैली का एक अनिवार्य हिस्सा बन चुकी है। ऑफिस जाना हो, बच्चों को स्कूल छोड़ना हो या फिर वीकेंड पर ट्रैवल करना हो, कार हर सफर को आरामदायक और सुविधाजनक बना देती है। लेकिन सड़कों पर बढ़ते हादसों की खबरें अक्सर डर पैदा कर देती हैं। ऐसे में यदि हम कुछ पारंपरिक ज्योतिषीय उपाय अपनाएं, तो न सिर्फ दुर्घटनाओं से बचाव हो सकता है, बल्कि नकारात्मक ऊर्जा से भी सुरक्षा मिलती है। आइए जानते हैं कार में रखी जा सकने वाली तीन ऐसी चीजों के बारे में, जो आपकी गाड़ी को एक्सीडेंट और नेगेटिव एनर्जी से दूर रख सकती हैं।

हनुमान चालीसा या हनुमान यंत्र रखें कार में

हनुमान जी को हिन्दू धर्म में संकटमोचन कहा गया है। ऐसा माना जाता है कि उनकी कृपा से किसी भी प्रकार के संकट से सुरक्षा मिलती है। यदि आप अपनी कार में हनुमान चालीसा की एक छोटी प्रति या फिर हनुमान यंत्र रखते हैं, तो यह एक शक्तिशाली रक्षा कवच का काम करता है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हनुमान जी मंगल ग्रह के कारक माने जाते हैं, जो साहस, आत्मबल और ऊर्जा का प्रतीक है। जब कोई व्यक्ति ड्राइविंग कर रहा होता है, तो कॉन्फिडेंस और मानसिक स्थिरता अत्यंत आवश्यक होती है। हनुमान यंत्र और चालीसा मन को शांत रखने में मदद करते हैं और मानसिक तनाव को दूर रखते हैं। आप इसे मंगलवार को किसी हनुमान मंदिर में पूजा कराकर कार के डैशबोर्ड या ग्लव बॉक्स में रख सकते हैं।

काला धागा या ब्लैक टच वुड करें इस्तेमाल

काला धागा और ब्लैक टच वुड (Black Touch Wood) को ज्योतिष में बुरी नजर और नेगेटिव एनर्जी से बचाने का एक सरल लेकिन प्रभावी उपाय माना जाता है। शनि और राहु जैसे ग्रहों के प्रभाव से अचानक आने वाली समस्याएं जैसे कि टायर पंचर, इंजन फेल होना या सड़क पर अचानक ब्रेक लग जाना आदि हो सकती हैं।

काला धागा कार के गियर स्टिक, दरवाजे के हैंडल या रियर व्यू मिरर पर बांधा जा सकता है। वहीं ब्लैक टच वुड को डैशबोर्ड पर रखा जा सकता है। इसे शनिवार के दिन किसी शनि मंदिर में पूजा करके लगाना चाहिए, ताकि इसका प्रभाव और अधिक बढ़ सके। इससे न केवल आपकी कार बुरी नजर से बचती है, बल्कि हर यात्रा में एक सकारात्मक ऊर्जा भी बनी रहती है।

नींबू-मिर्ची का टोटका अपनाएं

भारतीय संस्कृति में नींबू और मिर्ची को नकारात्मक शक्तियों को दूर करने का पारंपरिक उपाय माना गया है। इसे अक्सर घर, दुकान और वाहनों के सामने लटकते हुए देखा जाता है। कार के रियरव्यू मिरर पर नींबू-मिर्ची लटकाना बुरी नजर और अचानक उत्पन्न होने वाली परेशानियों से सुरक्षा प्रदान करता है।

नींबू की ठंडी प्रकृति और मिर्ची की गर्म तासीर एक संतुलन बनाती है, जो राहु-केतु जैसे ग्रहों की नकारात्मकता को न्यूट्रलाइज करने में सहायक होती है। इसे हर शनिवार को बदलना चाहिए और पुराने नींबू-मिर्ची को किसी चौराहे पर छोड़ देना चाहिए। यह उपाय विशेष रूप से उन लोगों के लिए कारगर है, जो अक्सर लंबी यात्रा करते हैं या जिनकी नई गाड़ी को लोग नजर लगा देते हैं।

Location : 

Published :