Blood Donation: ब्लड डोनेट करने जा रहे हैं? रुकिए… रक्तदान से पहले जान लें ये जरूरी बाते

क्या आप जानते हैं कि हर कोई ब्लड डोनेट नहीं कर सकता? अगर नहीं तो पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 22 June 2025, 5:22 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: रक्तदान एक महान और जीवनरक्षक कार्य है, जो किसी जरूरतमंद की जान बचाने में अहम भूमिका निभा सकता है। हर साल लाखों लोग दुर्घटनाओं, ऑपरेशनों, थैलेसीमिया, कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों के चलते खून के लिए निर्भर रहते हैं। ऐसे में एक स्वस्थ व्यक्ति द्वारा किया गया ब्लड डोनेशन किसी की जिंदगी संवार सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर कोई ब्लड डोनेट नहीं कर सकता?

कुछ लोग ऐसे होते हैं जो चाहकर भी रक्तदान नहीं कर सकते क्योंकि उनकी शारीरिक स्थिति, मेडिकल कंडीशन या कुछ संक्रमण उन्हें रक्तदान के योग्य नहीं बनाते। यह न सिर्फ रक्त प्राप्त करने वाले के लिए, बल्कि दाता के लिए भी खतरनाक हो सकता है। इसलिए, रक्तदान से पहले कुछ अहम नियम और सावधानियां जानना जरूरी है।

उम्र और वजन की समस्याएं

भारत में रक्तदान के लिए व्यक्ति की न्यूनतम उम्र 18 साल और न्यूनतम वजन 45 किलोग्राम होना जरूरी है। इससे कम उम्र या वजन होने पर रक्तदान से शरीर में कमजोरी, चक्कर आना या अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। यह व्यक्ति की खुद की सेहत के लिए भी खतरा हो सकता है।

एनीमिया या कम हीमोग्लोबिन स्तर

यदि किसी व्यक्ति का हीमोग्लोबिन स्तर पुरुषों में 13 ग्राम/डीएल और महिलाओं में 12.5 ग्राम/डीएल से कम है, तो वह रक्तदान नहीं कर सकता। ऐसे में ब्लड डोनेट करने से शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो सकती है, जिससे थकावट, चक्कर और बेहोशी जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

Blood donation, symbolic photo (Source-Internet)

ब्लड डोनेट, प्रतीकात्मक फोटो (सोर्स-इंटरनेट)

गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिलाएं

गर्भावस्था के दौरान और डिलीवरी के बाद कुछ महीनों तक महिलाओं को रक्तदान से बचने की सलाह दी जाती है। इस समय उनका शरीर पहले से ही ब्लड लॉस और कमजोरी से जूझ रहा होता है। रक्तदान करने से उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।

संक्रमण या बुखार के दौरान

यदि किसी को वायरल बुखार, मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड या कोई अन्य संक्रामक बीमारी है तो ऐसे व्यक्ति को पूरी तरह ठीक होने तक ब्लड डोनेट नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से रक्त प्राप्त करने वाले को संक्रमण का खतरा हो सकता है।

गंभीर संक्रमण जैसे HIV, हेपेटाइटिस

HIV/AIDS, हेपेटाइटिस B और C, टीबी या सिफलिस जैसी बीमारियों से ग्रस्त व्यक्ति कभी भी ब्लड डोनेट नहीं कर सकते। ये सभी बीमारियां रक्त के ज़रिए फैल सकती हैं और किसी अन्य व्यक्ति के जीवन को संकट में डाल सकती हैं।

ड्रग्स या एल्कोहल की लत वाले लोग

जो लोग नशे की लत से पीड़ित हैं, खासकर जो इंजेक्टेबल ड्रग्स लेते हैं या अत्यधिक शराब का सेवन करते हैं, उनका रक्तदान करना सुरक्षित नहीं होता। उनके खून में विषैले तत्व या संक्रमण हो सकते हैं जो दूसरे व्यक्ति के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 22 June 2025, 5:22 PM IST