Dehradun: मोदी जन्मदिवस पर भाजपा का सेवा संकल्प, हरबर्टपुर में सफल रक्तदान शिविर का आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत हरबर्टपुर में भाजपा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। वरिष्ठ नेता कुलदीप कुमार ने भाग लिया। शिविर में 100 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र होने की संभावना जताई गई।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 20 September 2025, 1:36 PM IST
google-preferred

Dehradun: भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विकास नगर क्षेत्र के हरबर्टपुर बस अड्डे पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) के उपलक्ष्य में आयोजित किए गए सेवा कार्यक्रमों की श्रृंखला का हिस्सा है। यह सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें विविध जनसेवा कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

सेवा ही संगठन की भावना

शिविर में पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता कुलदीप कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस को सेवा पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। इसी भावना के साथ आज हरबर्टपुर बस अड्डे पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि शिविर में लगभग 100 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और लोगों के उत्साह को देखते हुए यह आंकड़ा पार भी हो सकता है।

Dehradun: परवल गांव में आसन नदी की आफत: 14 लोग पानी में बहे- ड्राइवर की मौत, तलाश जारी

रक्तदाताओं में दिखा उत्साह

कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। भाजपा के स्थानीय मंडल से जुड़े कार्यकर्ताओं ने शिविर की व्यवस्था को सफल बनाने में पूरा सहयोग किया।

स्वास्थ्य विभाग और एनजीओ का सहयोग

इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में स्थानीय स्वास्थ्य विभाग, रेड क्रॉस सोसाइटी तथा अन्य स्वयंसेवी संगठनों का भी सहयोग रहा। रक्तदान करने वाले सभी लोगों को प्रमाण पत्र और स्वास्थ्य जांच की सुविधा भी दी गई।

कुलदीप कुमार का बयान

यह सेवा पखवाड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से देशभर में मनाया जा रहा है। हमारा उद्देश्य केवल आयोजन नहीं, अपितु समाज के प्रति हमारी ज़िम्मेदारी का निर्वहन है। रक्तदान जैसे कार्य समाज को जोड़ते हैं और जीवन बचाने का सबसे आसान माध्यम बनते हैं।

सेवा पखवाड़ा के अन्य कार्यक्रम भी होंगे

कुलदीप कुमार ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आने वाले दिनों में स्वच्छता अभियान, नेत्र जांच शिविर, फ्री मेडिकल कैंप और सांसद/विधायक जनसंवाद कार्यक्रम जैसे आयोजन भी विकास नगर क्षेत्र में होंगे।

Dehradun News: मुख्य सचिव के कड़े तेवर…एक माह में पुरानी फाइलों की छंटाई, जानें पूरा मामला

स्थानीय सहभागिता

शिविर में स्थानीय पार्षद, ग्राम प्रधान, समाजसेवी संस्थाएं और भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कई कॉलेज छात्रों और एनएसएस वालंटियर्स ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

Location :